Hindi Newsदेश न्यूज़Heavy rains predicted Western Ghats forest department issues advisory tourists - India Hindi News

Rain Alert: घूमने का प्लान है तो हो जाएं अलर्ट; जमकर बरसने वाले हैं बदरा, एडवाइजरी जारी

तमिलनाडु के वन विभाग ने राज्य के मंजोलाई इलाके में पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पश्चिमी घाट में भारी बरसात होने जा रही है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 07:10 PM
share Share

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के चलते देश के पश्चिमी घाट में भारी बारिश होने वाली है। इसे देखते हुए तमिलनाडु वन विभाग ने मंजोलाई इलाके में पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पश्चिमी घाट में भारी बरसात होने जा रही है। ऐसे में पर्यटकों को मंजोलाई क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, वन विभाग ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इससे पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर बुरी तरह असर पड़ा है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, नेल्लई जिले के अंबासमुद्रम पश्चिमी घाट इलाके में पिछले कुछ दिनों से बदरा बरस रहे हैं। भारी बारिश के कारण आसपास मौजूद बांधों में पानी का प्रवाह बढ़ गया है। मंजोलाई, काकाची, उथु, नालू मोकू, खोर वेट्टी सहित पश्चिमी घाट के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। 26 जून को नीलगिरि जिले के पंडालुर, गंडालुर इलाकों में जोरदार बरसात हुई थी। इसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा कर दी। आईएमडी का कहना है कि नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, तेनकासी और कन्याकुमारी में मध्यम बारिश होने वाली है। इस दौरान गरज के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है।

हिमाचल में कहर बनकर आया प्री मॉनसून
दूसरी ओर, मॉनसून के दस्तक देते हुए बारिश शिमलावासियों को डराने लगी है। गुरुवार रात हुई बारिश से शहर में जगह-जगह नुकसान की सूचना मिली है। शिमला शहर में पिछले 12 घंटों में 83 मिलीमीटर बारिश हुई। भारी बारिश से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन शहर में जगह-जगह नालों से मलबा आने से एमसी के दावों की पोल खुल गई है। शहर के नालों से जहां कूड़ा कर्कट और मलबा सड़क पर आकर बिखर गया है तो दूसरी ओर मल्याणा सुराला सड़क पर मलबे में 4 वाहन क्षतिग्रस्त और 3 गाड़ियां दब गई हैं। मॉनसून की पहली ही बारिश से शिमला में जगह-जगह भूस्खलन, मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है। शहर के मल्याणा, चमियाना, भट्ठाकुफर, मिनी कुफ्टाधार सहित अन्य स्थानों पर बारिश से नुकसान की सूचना है। मल्याणा बाईपास पर पहाड़ी गिरने से 2 वाहन चपेट में आ गए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें