Hathras Surajpal Bhole Baba: न एयरपोर्ट पर मिलेंगे...वकील ने बताया कब सामने आएंगे ‘भोले बाबा’
Hathras Surajpal Bhole Baba: हाथरस में हुए हादसे के बाद से सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का कुछ पता नहीं है। इस बीच उनके वकील ने एक समाचार चैनल से बात की है। वकील ने बताया कि बाबा कहीं भागे नहीं हैं।
Hathras Surajpal Bhole Baba: हाथरस में हुए हादसे के बाद से सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का कुछ पता नहीं है। इस बीच उनके वकील ने एक समाचार चैनल से बात की है। बातचीत के दौरान वकील ने बताया कि बाबा कहीं भागे नहीं हैं। वकील ने बाबा को बचाने के लिए खूब दलीलें दी हैं। वकील ने यह भी कहा जैसे ही भोले बाबा ठीक हो जाएंगे वह सामने आएंगे। वह न एयरपोर्ट पर मिलेंगे, न कहीं और मिलेंगे। इस दौरान वकील ने यह भी कहा कि हादसे से बाबा खुद काफी ज्यादा दुखी हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 121 लोग मारे गए थे। यह हादसा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुआ। बताया जाता है कि लोग बाबा की चरण रज लेने के लिए दौड़े और भगदड़ मच गई।
हाथरस में हुए हादसे के बाद से ही भोले बाबा फरार हैं और उनकी तलाश चल रही है। इस बीच बाबा का केस लड़ने जा रहे वकील एपी सिंह ने आज तक से कहा कि बाबा कहीं भागे नहीं हैं। इस बातचीत के दौरान वकील एपी सिंह बार-बार यह दलील देते हैं कि हादसे के दौरान बाबा वहां मौजूद नहीं थे। वह उससे पहले ही वहां से जा चुका था। वकील का यह भी कहना है बाबा किसी से चंदा नहीं लेते। बाबा के यहां कोई दानपात्र नहीं है।
इतना ही नहीं, वकील एपी सिंह ने यह भी कहा कि बाबा ने कभी भी दावा नहीं किया उनके चरणों की धूल से कोई ठीक होता है। वकील ने कहा कि बाबा किसी को अपने पैर छूने ही नहीं देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक भी तस्वीर दिखा दीजिए जिसमें कोई भक्त बाबा के पैरों के पास बैठा हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।