Hindi Newsदेश न्यूज़Haryana woman booked after her video thrashing 80-yr-old mother-in-law goes viral

80 साल की बुजुर्ग सास को पीटने का वीडियो होने के बाद बहू पर केस दर्ज

अस्सी साल की बुजुर्ग सास को बेहद क्रूरता के साथ पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह घटना महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल के निवाज नगर गांव की है। लोगों...

हिटी अंबाला।Sat, 8 June 2019 05:52 PM
share Share

अस्सी साल की बुजुर्ग सास को बेहद क्रूरता के साथ पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह घटना महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल के निवाज नगर गांव की है।

लोगों के सामने यह वाकया उस वक्त सामने आया जब स्कूल जा रही एक लड़की ने कांता देवी की तरफ से की जा रही अपनी सास की बेहरमी से पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। 

नारनौल के डीएसपी (हेडक्वार्टर) विनोद कुमार ने कहा कि घटना की सूचना के बाद पुलिस महिला अधिकारियों के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची।

डीएसपी ने कहा- “हमने पीड़ित बुजुर्ग महिला से पूछा और उसने हमें यह बताया कि उसे उसकी बहू पीटती थी। हमने बेरहमी से की जा रही पिटाई का वीडियो देखा। बुजुर्ग महिला का मेडिकल कराया गया है और हम उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। अरोपी घर से फरार हो गई है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।”

— Manohar Lal (@mlkhattar) June 8, 2019

पुलिस ने आरोपी बहू कांता देवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला के बेटे विपिन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसकी मां उसकी दादी को बुरी तरह से पीटती थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें