Hindi Newsदेश न्यूज़haryana cough syrup company sanju samson explain why india lose against sa

कफ सिरप से मौतों पर हरियाणा में हड़कंप, सैमसन ने बताया SA के खिलाफ IND का असली प्लान, बड़ी खबरें

भारत में बने चार कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे के बाद से हरियाणा में हड़कंप है। धर, वनडे में द. अफ्रीका के खिलाफ मिली पहली हार के बाद संजू सैमसन ने बताया टीम इंडिया का असली प्लान...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Oct 2022 07:44 AM
share Share

भारत में बने चार कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे के बाद से हरियाणा में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग की दिल्ली, सोनीपत और चंडीगढ़ की टीमों ने सोनीपत स्थित दवा फ़ैक्ट्री पर मारा छापा है। केरल के पालक्काड जिले में प्राइवेट टूरिस्ट बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 5 छात्रों समेत 9 लोगों की मौत हो गई।  मामले में हाई कोर्ट ने जवाब मांगा है। चुनावी तैयारियों में जुटे जम्मू कश्मीर में बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। आतंकवाद के दौर से तेजी से बाहर निकल रहे इस केंद्र शासित प्रदेश में दहशत की जगह विश्वास का माहौल बना है। उधर, वनडे में द. अफ्रीका के खिलाफ मिली पहली हार के बाद संजू सैमसन ने बताया क्या था टीम इंडिया का असली प्लान। पढ़ें, सुबह की पांच बड़ी खबरें...

4 कफ सिरप से मौतों से हरियाणा में हड़कंप
भारत में बने चार कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे के बाद गुरुवार को हरियाणा में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की दिल्ली, सोनीपत और चंडीगढ़ की टीमों ने सोनीपत स्थित दवा फ़ैक्ट्री पर मारा छापा। हरियाणा ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा की अगुवाई में टीमों ने सैंपल लिए जिनकी अभी भी जांच चल रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स ने गुरुवार को फैक्ट्री का दौरा करने की कोशिश की, तो वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने यह कहते हुए प्रवेश की अनुमति नहीं दी कि अभी मेंटिनेंस का काम चल रहा। नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित कंपनी का कॉर्पोरेट कार्यालय भी बंद पाया गया। पूरी खबर पढ़ें।

केरल में 2 बसों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
केरल के पालक्काड जिले में प्राइवेट टूरिस्ट बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 5 छात्रों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। राज्य के सड़क परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार से जा रही निजी बस एक गाड़ी को 'ओवरटेक' करने के प्रयास में केएसआरटीसी की बस से टकरा गई। पूरी खबर पढ़ें।

अमित शाह के दौरे से कश्मीर में भाजपा की उम्मीदें क्यों बढ़ी
चुनावी तैयारियों में जुटे जम्मू कश्मीर में बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। आतंकवाद के दौर से तेजी से बाहर निकल रहे इस केंद्र शासित प्रदेश में दहशत की जगह विश्वास का माहौल बना है। हाल में गृह मंत्री अमित शाह की घाटी के बारामूला में हुई बड़ी सभा इसका बड़ा उदाहरण है। बारामूला में 35 साल बाद केंद्र सरकार के किसी मंत्री ने सभा की है। राज्य में मतदाता सूचियों के सत्यापन का काम तेजी से हो रहा है। इसके बाद चुनाव आयोग वहां पर नई विधानसभा के लिए चुनाव तारीखों को लेकर फैसला लेगा। पूरी खबर पढ़ें।

550 साल पुराने हेरिटेज मदरसे में घुसी भीड़
कर्नाटक पुलिस ने राज्य के बीदर जिले में दशहरा वाली रात 550 साल पुराने मदरसे में जबरन घुसने और तोड़फोड़ करने आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि बाकी संदिग्धों की तलाश की जा रही है। उधर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि उनके राज में ऐतिहासिक मदरसे को अपवित्र करने की कोशिश की गई। पूरी खबर पढ़ें।

संजू सैमसन ने मैच के बाद किया टीम इंडिया के प्लान का खुलासा
गुरुवार रात भारत को पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैमसन ने कहा कि वह हमेशा टीम को जीताने के लिए ही खेलते हैं मगर आज वह थोड़ा शॉट रह गए। आखिरी ओवर में भारत को 30 रनों की दरकार था, मगर सैमसन इस ओवर से 20 ही रन बटोर पाएं। मैच के बाद सैमसन ने टीम इंडिया के प्लान के बारे में भी बात की। पूरी खबर पढ़ें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें