haryana bjp minister kamal gupta said pok will be of india in some years - India Hindi News किसी भी पल भारत का होगा पीओके, खट्टर के मंत्री का दावा; राहुल गांधी को बताया 'जयचंद', India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsharyana bjp minister kamal gupta said pok will be of india in some years - India Hindi News

किसी भी पल भारत का होगा पीओके, खट्टर के मंत्री का दावा; राहुल गांधी को बताया 'जयचंद'

हरियाणा के कैबिनेट मिनिस्टर कमल गुप्ता ने कहा कि है कि अगले दो तीन साल में कभी भी वह क्षण आ सकता है जब पीओके भारत का हिस्सा होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

Ankit Ojha एजेंसियां, रोहतकMon, 6 March 2023 02:13 PM
share Share
Follow Us on
किसी भी पल भारत का होगा पीओके, खट्टर के मंत्री का दावा; राहुल गांधी को बताया 'जयचंद'


हरियाणा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर कमल गुप्ता ने दावा किया है कि अगले दो- तीन साल में किसी भी पल पीओके भारत का हिस्सा हो सकता है। वह रोहतक में व्यापारियों द्वारा एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 2014 से पहले हम ताकतवर नहीं थे लेकिन अब हो गए हैं। पाकिस्तान ने पीओके में कब्जा कर लिया था। अब वहां से भी भारत में शामिल होने की आवाजें उठने लगी हैं। 

गुप्ता ने कहा, आने वाले समय में जिस तरह से हिंदुस्तान सशक्त हुआ है, हमने राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। हमने धारा 370 हटाने का काम किया। आज  पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में भी आंदोलन होने लगे हैं कि हमें हिंदुस्तान में मिलाओ। कोई भी क्षण साल में , दो साल में, पांच साल में आ सकता है जिससे एक क्षण में ही पीओके हिंदुस्तान का हिस्सा हो सकता है। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय के मंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि जो लोग एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, वे जयचंद हैं। 
 

गुप्ता ने कहा कि जयचंद की वजह से पृथ्वीराज को हार का सामना करना पड़ा था। देश में कई जयचंद हैं। वे एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। जो लोग भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं वही भारत को तोड़ रहे हैं। अगर कोई भारत को विश्वगुरू बना सकता है तो वह भाजपा ही है। 

बता दें कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को चीन की चुनौती समझ में नहीं आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि भारतीय सीमा में कोई नहीं आया है। ऐसे में वे चीनियों को निमंत्रण दे रहे हैं कि वे फिर से अंदर घुस सकते हैं। बताते चलें कि कैंब्रिज में भाषण के बाद राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं ने निशाना साधा। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।