Hindi Newsदेश न्यूज़happy friendship day 2018 wishes quotes greetings and friendship day status and shayri in hindi sms messages wallpaper and more check here

Happy Friendship Day 2018: इन sms और शायरी के जरिए अपनों को करें विश

इस बार दुनिया 60वां फ्रैंडशिप डे मनाने जा रही है। 30 जुलाई से 1958 में फ्रैंडशिप डे को मनाने के लिए आधिकारिक रूप से ऐलान हुआ। तब से दोस्ती और दोस्त को याद करने का सिलसिला लगातार चलता जा रहा है और यह...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 5 Aug 2018 10:18 AM
share Share
Follow Us on

इस बार दुनिया 60वां फ्रैंडशिप डे मनाने जा रही है। 30 जुलाई से 1958 में फ्रैंडशिप डे को मनाने के लिए आधिकारिक रूप से ऐलान हुआ। तब से दोस्ती और दोस्त को याद करने का सिलसिला लगातार चलता जा रहा है और यह अब अपने 60वें वर्ष में पहुंच चुका है। कहते हैं किसी के विचारों को जानना हो तो उसके दोस्तों को जानिए क्योंकि हम किस घर में पैदा होंगे यह हमारी मर्जी के अनुसार नहीं होता पर दोस्त हम खुद बनाते हैं इसलिए दोस्त ही हमारी असली पहचान होते हैं। अगस्त के पहले सप्ताह को जो रविवार आता है उस दिन फ्रैंडशिप मनाया जाता है। इस बार यह फ्रैंडशिप 5 अगस्त 2018 को है।

फ्रैंडशिप डे 2018 को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों को मैसेज, ग्रीटिंग, शायरी, फेसबुक पोस्ट, वॉट्सएप स्टेटस और तस्वीरें आदि भेजकर एक दूसरे को विश करते हैं। कुछ लोग तो इस मौके पर अपने बचपन की या पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए साझा कर अपनी दोस्ती को याद करते हैं।  आपके लिए यहां कुछ फ्रैंडशिप डे के चुनिंदा मैसेज और ग्रीटिंग दे रहें जिन्हें आप फ्रैंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को शेयर कर सकते हैं- 

 

सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
यह आंखों से बयां और दिल में अहसास होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्त की पहचान होती है।।

               -Happy Friendship Day

दिन आते हैं दिन जाते हैं,
कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं,
तमाम लम्हों को समेट कर देखूं तो 
आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं।।
         -Happy Friendship Day

yari dosti and friendship day wishes


 

हर शक को यकीन में बदलते हैँ दोस्त,
राह चलते पोपट बनाते हैं दोस्त,
कोलड्रिंक बोल के कुछ और पिला देते हैं दोस्त,
पर कुछ भी हो हमेशा बहुत याद आते हैं दोस्त

                -Happy Friendship Day

किस हद तक जाना है यह कौन जानता है,
कौनसी मंजिल पाना है यह कौन जानता है,
दोस्ती के ये पल जीभर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाएं ये कौन जानता है।।
                         -Happy Friendship Day

अच्छे दोस्त फूल की तरह होते हैं,
जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते और छोड़ भी नहीं कसते
               -Happy Friendship Day

अगला लेखऐप पर पढ़ें