Hindi Newsदेश न्यूज़Gold prices cross 41 thousand know Why expensive and how long it can be cheaper

सोने के दाम 41 हजार के पार, जानें कब तक हो सकता है सस्ता

सोने के दाम बढ़ते ही सर्राफा बाजार में एक बार फिर खरीदारों के घटने की आशंका बढ़ गई। दूसरी तरफ बेचने वालों की उम्मीद अच्छी बनी है। शुक्रवार को बाजार में न ग्राहक ज्यादा आए और न ही बुलियन से ज्वैलर्स ने...

Arun Binjola वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊSat, 4 Jan 2020 09:00 AM
share Share

सोने के दाम बढ़ते ही सर्राफा बाजार में एक बार फिर खरीदारों के घटने की आशंका बढ़ गई। दूसरी तरफ बेचने वालों की उम्मीद अच्छी बनी है। शुक्रवार को बाजार में न ग्राहक ज्यादा आए और न ही बुलियन से ज्वैलर्स ने कोई खरीदारी की। बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को अमेरिका और चीन के बीच में ट्रेड हस्ताक्षर होना तय है। अगर यह हस्ताक्षर और समझौता हो गया तो सोना सस्ता हो सकता है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां भी अपना असर दिखाएंगी। फिर भी सोने के दाम में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। 15 जनवरी के बाद से सहालगों का भी दौर शुरू हो जाएगा। 

जानें क्यों बढ़ा सोने का दाम
इंडिया बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन लि. के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र मेहता कहते हैं कि सोना के दाम बढ़ने का कारण वैश्विक गतिविधियां हैं जिसमें अमेरिका द्वारा इराक में किया गया हमला भी है। इसके बाद कच्चे तेल और सोने के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद अरब खाड़ी में जो हालात पैदा हुए हैं यह आगे भी सोना के दाम पर असर डालेंगे। अगर यह तनाव शांत हो गया तो दाम कम होंगे और नहीं हुए तो सोना के दाम और भी बढ़ सकते हैं।

बुलियन और सोना कारोबारी राहुल गुप्ता कहते हैं कि सोने का दाम अचानक दो हजार के ऊपर बढ़ जाने से एक तो खरीदार कम होंगे वहीं बाजार में सोना बेचने वाले आयेंगे। इसका सीधा कारण है कि अगर कोई भी ग्राहक इस समय नगद सोना बिक्री करना चाहेगा तो उसे लगभग 39,900 रुपए का दाम मिल सकता है। 

महंगा होने से खरीदारी पर पड़ेगा असर :  बुलियन और ज्वैलर्स उमेश पाटिल का कहना है कि पिछली बार दस ग्राम में एक हजार का उछाल आया था तो खरीदारी लगभग 60 से 70 प्रतिशत गिर गई थी। वहीं, बिकवाली 80 प्रतिशत बढ़ गई थी। अब इधर दो दिन की उछाल को देखेंगे। सोना 2100 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है। ऐसे में बाजार के अंदर बिकवाली अच्छी होने की उम्मीद है। अभी सहालग शुरू होने में दो हफ्ते का समय है। ऐसे में निवेशक भी बिकवाली के सोने पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वहीं बाजार में आए एकाध खरीदारों ने कहा कि अगर सोना ऐसे ही बढ़ता रहा तो आगे जेवर खरीदने के बारे में भी सोचना पड़ेगा।

हर महीने किस दिन सबसे महंगा रहा सोना

तारीख                     दाम 
02 फरवरी 2019    32000 रुपये
20 फरवरी 2019    34000 रुपये
01मार्च 2019    33000 रुपये
10 अप्रैल 2019    32294 रुपये
13 मई 2019    32532 रुपये
25 जून 2019    34839 रुपये
19 जुलाई 2019    35382 रुपये
29 अगस्त 2019    39383 रुपये
04 सितम्बर 2019    39846 रुपये
25 अक्टूबर 2019    38569 रुपये
01 नवम्बर 2019    38584 रुपये
30 दिसम्बर 2019    39091 रुपये
02 जनवरी 2020    40335 रुपये
03 जनवरी 2020    41200 रुपये
नोट:- यह आंकड़ा सर्राफ कैलाश चन्द्र जैन की कारोबारी डायरी से। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें