Hindi Newsदेश न्यूज़goa murder case suchana seth ceo son of ai mindful labs bengaluru news - India Hindi News

Suchana Seth Goa Murder Case: सवालों पर चुप्पी और चेहरे पर नहीं कोई उदासी, बेटे के कत्ल का CEO मां को नहीं अफसोस

Suchana Seth CEO: अब तक सूचना सेठ यह भी नहीं बता सकी हैं कि आखिर उन्होंने खुदकुशी की कोशिश क्यों की थी। कहा जा रहा है कि उनके हाथ पर काटे जाने के निशान पाए गए हैं। उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुThu, 11 Jan 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी की CEO सूचना सेठ मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है। अब खबर है सूचना की तरफ से जांच में खास सहयोग नहीं मिल रहा है। साथ ही वह इस घटना से दुखी भी नजर नहीं आ रहीं। हालांकि, इसे लेकर पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सूचना और वेंकटरमन के बेटे के शव को बुधवार को दफना दिया गया।

ना दुख है ना कर रहीं सहयोग!
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सूचना ने बेटे की हत्या में शामिल होने की बात से साफ इनकार कर दिया है। साथ ही वह जांच में भी सहयोग नहीं कर रही हैं। सूत्रों ने आगे बताया कि सूचना को बेटे की मौत पर कोई पछतावा नहीं है। खबर है कि उन्हें गुरुवार को मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा। फिलहाल, सूचना को 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

खुदकुशी पर क्या बोलीं?
अब तक सूचना यह भी नहीं बता सकी हैं कि आखिर उन्होंने खुदकुशी की कोशिश क्यों की थी। कहा जा रहा है कि उनके हाथों पर काटे जाने के निशान पाए गए हैं। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद सूचना ने भी जान देने की कोशिश की है। जांच के दौरान गोवा के सर्विस अपार्टमेंट से कफ सिरप की दो शीशियां भी मिली हैं, जिनके चलते आशंका जताई जा रही है कि हत्या की योजना पहले ही तैयार कर ली गई थी।

पिता ने किया अंतिम संस्कार
बुधवार को बेंगलुरु के हरीशचंद्र घाट श्मशान भूमि पर मासूम को दफन कर दिया गया। अंतिम संस्कार सूचना के पति वेंकटरमन ने किया। पीएम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चे की हत्या कपड़े या तकिए से दबाकर की गई थी। उसकी मौत की वजह गला घोंटना बताई जा रही है। खास बात है कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, लेकिन गले पर पड़े दबाव की वजह से नसें सूज गई थीं।

पीटीआई भाषा के मुताबिक, पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इनकार किया है और दावा किया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा मर चुका था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें उसकी बातों में विश्वास नहीं है। जांच से बच्चे की हत्या के कारण का पता चलेगा। फिलहाल हमें पता है कि उसके और उसके पति के बीच अनबन चल रही थी जिसकी वजह से उसने ऐसा किया होगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें