पुर्तगाल शासन के दौरान बनी 200 साल पुरानी इमारत ढही, गोवा में भारी बारिश का कहर
गोवा में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य सेवा निदेशालय को इमारत का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।
गोवा के मडगांव शहर में स्थित पुर्तगाल शासन के दौरान बनी इमारत का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया। इस इमारत में राज्य सरकार की ओर से चलाया जा रहा शहरी स्वास्थ्य केंद्र था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। माना जाता है कि यह इमारत कम से कम 200 साल पुरानी है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के सीनियर अधिकारी ने बताया कि इमारत को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा, 'हमें इमारत को और अधिक नुकसान से बचाने की जरूरत है।'
गोवा में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य सेवा निदेशालय को इमारत का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इमारत की मरम्मत के लिए गोवा राज्य बुनियादी ढांचा विकास निगम (जीएसआईडीसी) के समक्ष यह मुद्दा उठाने के लिए कहा गया है। जीएसआईडीसी एक सरकारी संस्था है जो सरकारी इमारतों के रखरखाव और मरम्मत का काम देखती है।
'इमारत को सुरक्षित रखने की जरूरत'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'निदेशक को वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर फाइल को तुरंत स्वास्थ्य सचिव, सरकार और कैबिनेट के पास भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि यूएचसी (शहरी स्वास्थ्य केंद्र) के लिए अन्य स्थान निर्धारित किया जा सके।' राणे ने कहा कि इमारत को संरक्षित करने की जरूरत है क्योंकि यह एक ऐतिहासिक और बहुत पुरानी संरचना है। मालूम हो कि गोवा में पुर्तगालियों ने लगभग 450 वर्षों तक शासन किया था, जिसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगालियों के कब्जे से इसे आजाद कराया।
दूसरी ओर, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में शुक्रवार तड़के भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गई। उडुपी जिले में पेड़ गिरने से एक बाइक सवार व्यक्ति की जान चली गई। इसके बाद इन दोनों तटीय जिलों में बारिश के कारण हुए हादसों में इस हफ्ते जान गंवाने वालों की संख्या 8 हो गई है। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक स्थित सजिपमुन्नूर गांव के नंदवारा में भारी बारिश के कारण पहाड़ी का एक हिस्सा एक घर पर गिर गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान मोहम्मद नामक व्यक्ति की पत्नी जरीना (47) के रूप में हुई। इससे पहले उनकी बेटी सफा (20) को अग्निशमन और बचाव विभाग के कर्मियों और पुलिस ने मलबे से निकाल लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।