Hindi Newsदेश न्यूज़goa election results 2022 Devendra Fadnavis says will take several people along with us despite the majority - India Hindi News

goa election results 2022: सरकार तो हम ही बनाएंगे लेकिन दूसरे दलों को भी जोड़ेंगे, गोवा में बोले फडणवीस

goa elections results 2022: गोवा विधानसभा चुनाव का परिणाम भी अन्य चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर) की तरह 10 मार्च को घोषित हो जाएगा। मतगणना से एक दिन पहले भाजपा नेता और...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 March 2022 08:27 PM
share Share

goa elections results 2022: गोवा विधानसभा चुनाव का परिणाम भी अन्य चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर) की तरह 10 मार्च को घोषित हो जाएगा। मतगणना से एक दिन पहले भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि गोवा में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है लेकिन, हम अन्य दलों को भी अपने साथ लेकर सरकार बनाएंगे।

सभी पांच राज्यों की विधानसभाओं के रिजल्ट से पहले गोवा में कांग्रेस और भाजपा समेत सभी दलों की धुकधुकी बढ़ी हुई है। सभी दल राज्य में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिख रहा। इससे उलट भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि भाजपा गोवा में बहुमत हासिल करने जा रही है। 

अन्य पार्टियों को भाजपा से जुड़ने का न्यौता
फडणवीस ने कहा कि बहुमत के बाद भी हम कई लोगों को अपने साथ ले जाएंगे। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) एक स्वतंत्र पार्टी है। मुझे लगता है कि वैचारिक रूप से एमजीपी और बीजेपी का एक साथ आना स्वाभाविक है।

गौरतलब है कि गोवा की 40 विधानसभाओं में बीती 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी और 10 मार्च को परिणाम घोषित होने वाले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें