Hindi Newsदेश न्यूज़Giriraj Singh did this tweet on India victory over Pakistan

India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत पर गिरिराज सिंह ने किया ये ट्वीट

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के एक और लाजवाब शतक से बड़ा स्कोर बनाने वाले भारत ने रविवार को यहां पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से 89 रन से करारी शिकस्त देकर विश्व कप में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Mon, 17 June 2019 10:01 AM
share Share
Follow Us on

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के एक और लाजवाब शतक से बड़ा स्कोर बनाने वाले भारत ने रविवार को यहां पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से 89 रन से करारी शिकस्त देकर विश्व कप में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विजय अभियान 7-0 पर पहुंचा दिया। भारत की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने भारत की जीत पर कहा कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक की। नतीजा पहले की तरह ही रहा। इस जीत पर पूरे भारत को गर्व है।

भारत की इस जीत पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा की हम इतिहास दुहराते रहेंगे ..पाकिस्तान को हराते रहेंगे। चाहे वो खेल का मैदान हो या जंग का। अभी अभिनंदन के स्ट्राइक से पाकिस्तान उबरा भी नहीं था कि विराट सेना ने एक और स्ट्राइक कर दिया। टीम इंडिया को बधाई। जय हिंद

 

— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 17, 2019

 

भारत ने विश्व कप में अब तक हमेशा पाकिस्तान को शिकस्त दी है और विराट कोहली की टीम ने भी यह क्रम जारी रखा। भारत ने पांच विकेट पर 336 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान ने जब 35 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी। बाद में खेल शुरू होने पर पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन यानि बाकी बचे पांच ओवर में 136 रन का लक्ष्य मिला। पाकिस्तानी टीम छह विकेट पर 212 रन ही बना पायी। 


भारत की जीत के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बात

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद शतकवीर रोहित शर्मा और पाकिस्तानी पारी में दो महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव की खास तौर पर प्रशंसा की।  भारत ने रोहित के 140 रन की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाये। इसके जवाब में पाकिस्तान बारिश के कारण निर्धारित किये 40 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बना पाया।  कोहली ने मैच के बाद कहा, ''रोहित ने पहले मैच में हमें अकेले दम पर जीत दिलायी। दूसरे मैच में हमने टीम के प्रयास से जीत दर्ज की और आज फिर रोहित का दिन था। 

उन्होंने कहा, ''कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पाकिस्तानी बल्लेबाज किसी तरह से उसके ओवर पूरा करना चाहते थे। इस तरह की परिस्थिति में लंबे स्पैल से मदद मिलती है। उसने जिस गेंद पर बाबर को आउट किया वह लाजवाब थी।  उन्होंने इसके साथ ही बताया कि भुवनेश्वर कुमार की चोट गंभीर नहीं है जो गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गये थे। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनके गेंदबाज सही क्षेत्र में गेंदबाजी नहीं कर पाये।  उन्होंने कहा, ''हमने टॉस जीतकर अच्छा फैसला किया लेकिन दुर्भाग्य से हम सही क्षेत्र में गेंद नहीं करपाये। रोहित को श्रेय जाता है। उसने बेहतरीन पारी खेली। हमारी रणनीति गेंद को आगे पिच कराने की थी लेकिन हम सही क्षेत्र में गेंद नहीं करा पाये। मैन ऑफ द मैच रोहित ने कहा, ''जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया उससे वास्तव में बहुत खुश हूं। हम ठोस क्रिकेट खेलने के उद्देश्य से मैदान पर उतरे थे और हमने आज ऐसा किया। 

शाहिद अफरीदी ने पहले ही मान ली हार
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्वकप-2019 में अपने देश की हार देखते हुए भारत को पहले ही जीत की बधाई दे दी। अफरीदी ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी 40-50 रन बनाते हैं उन्हें अधिक रन बनाने चाहिए। इसी तरह से आप मैच जीत सकते हैं। खिलाड़ियों को शांत व फोकस रहने की जरूरत है और हां, क्षेत्ररक्षण भी बड़ी भूमिका निभाता है। क्षेत्ररक्षण से 70-80 प्रतिशत मैच जीते जाते हैं।’ दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘बीसीसीआई को एक शानदार जीत के लिए बधाई। जिस तरह का खेल वह खेलते हैं, वह उच्च गुणवत्ता का है। इसका श्रेय आईपीएल को जाता है क्योंकि इसने न केवल प्रतिभा की तलाश की बल्कि उसे निखारा भी है।’
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें