ममता ने 2024 को बताया आखिरी लड़ाई, आजाद ने फिर राहुल पर किया हमला, पढ़ें पांच बड़ी खबरें
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल केवल धरने के लिए सही हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 चुनाव आखिरी लड़ाई है। उधर आप और भाजपा की सियासी तकरार बढ़ रही है। पढ़ें सुबह की कुछ बड़ी खबरें..
'शराब' पर सिसोदिया, 'खादी' पर घिरे सक्सेना;सड़क से सदन तक उलझी BJP-AAP
आप और भाजपा की सियासी तकरार हर दिन नया मोड़ ले रही है। आप ने सोमवार को विधानसभा में एलजी वीके सक्सेना पर घोटाले के आरोप लगाए। पार्टी का कहना है कि सक्सेना ने खादी ग्रामोद्योग आयोग का चेयरमैन रहते हुए अनियमितता बरती थी। इसके जवाब में भाजपा ने शराब नीति के बाद शिक्षा पर सरकार को घेरा। (पढ़ें पूरी खबर)
राहुल केवल धरने के लिए सही हैं, कांग्रेस के लिए नहीं: आजाद
कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ राजनेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले जारी हैं। उनका कहना है कि राहुल संगठन के लिए ठीक नहीं है, बल्कि वह केवल धरना के लिए बेहतर हैं। खास बात है कि शुक्रवार को अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम लिखे पत्र में भी आजाद ने वायनाड सांसद पर जमकर सवाल उठाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)
अंकिता को जिंदा जलाने वाले शाहरुख के लिए क्या बोले ओवैसी
झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार में शाहरुख नाम के युवक ने नाबालिग अंकिता को जिंदा जलाकर मार डाला। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में आक्रोश है और हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)
ममता छोड़ रही हैं राजनीति? 2024 चुनाव को बताया 'आखिरी लड़ाई'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी 'आखिरी लड़ाई' होगी। खास बात है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। जबकि, भाजपा 77 सीटें हासिल कर सकी थी। (पढ़ें पूरी खबर)
इराक में श्रीलंका जैसा हाल, राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी
पिछले दिनों पूरी दुनिया ने देखा कि आर्थिक और राजनीतिक रूप से चरमराए श्रीलंका का हाल क्या हुआ। कुछ ऐसा ही नजारा इराक से भी सामने आया है जब शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र ने सोमवार को राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)