Hindi Newsदेश न्यूज़geeta returned from pakistan two new family claim as a daughter

पाक से लौटी गीता को दो और परिवारों ने दावा कर बताया अपनी लापता बेटी

बहुचर्चित घटनाक्रम में पाकिस्तान से वर्ष 2015 में भारत लौटी मूक-बधिर युवती गीता को देश के अलग-अलग सूबों के दो और परिवारों ने अपनी लापता बेटी बताया है। इसके बाद उसके बिछड़े परिजनों का पता लगाने को लेकर...

एजेंसी नई दिल्लीFri, 4 Jan 2019 06:46 AM
share Share
Follow Us on

बहुचर्चित घटनाक्रम में पाकिस्तान से वर्ष 2015 में भारत लौटी मूक-बधिर युवती गीता को देश के अलग-अलग सूबों के दो और परिवारों ने अपनी लापता बेटी बताया है। इसके बाद उसके बिछड़े परिजनों का पता लगाने को लेकर पिछले तीन साल से जारी सरकारी हलचल फिर से तेज हो गई है।

गीता मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और नि:शक्त कल्याण विभाग की देख-रेख में इंदौर की एक गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर में रह रही है। विभाग के संयुक्त संचालक बी. सी. जैन ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में बिहार के दरभंगा जिले और राजस्थान के चुरू जिले के दो परिवारों ने उनसे संपर्क कर गीता पर वल्दियत का दावा किया है। हमने दोनों परिवारों को सलाह दी है कि वे गीता की वल्दियत के संबंध में उचित सबूतों के साथ विदेश मंत्रालय को अपना दावा भेजें। अगर हमें विदेश मंत्रालय से अनुमति मिलती है, तो हम इन परिवारों को गीता से मिलवा देंगे ताकि उनके दावों को परखा जा सके।

गीता के मां-बाप की तलाश के लिए सुषमा ने की ये अपील, रखा ये इनाम

बता दें कि 26 अक्तूबर, 2015 को स्वदेश लौटने के बाद अब तक देश के अलग-अलग इलाकों के 10 से ज्यादा परिवार गीता को अपनी लापता बेटी बता चुके हैं, लेकिन सरकार की जांच में इनमें से किसी भी परिवार का दावा फिलहाल साबित नहीं हो सका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें