Hindi Newsदेश न्यूज़From ISRO scientist to village sarpanch became VIP guests of Republic Day parade - India Hindi News

ISRO वैज्ञानिक से लेकर गांव के सरपंच तक, गणतंत्र दिवस परेड के बने VIP मेहमान

26 Jan: ‘सच्चे वीआईपी’ कहे जाने वाले इन विशेष आमंत्रित मेहमानों में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने वाले लोग शामिल रहे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Fri, 26 Jan 2024 12:46 PM
share Share

Republic Day 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस समारोह के चीफ गेस्ट बने। इस मौके पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से लेकर सरपंचों तक और उद्यमियों से लेकर विक्रेताओं तक करीब 13,000 विशिष्ट अतिथियों ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया।

‘सच्चे वीआईपी’ कहे जाने वाले इन विशेष आमंत्रित मेहमानों में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने वाले लोग शामिल रहे।

इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम पथ विक्रेता की आत्मनिर्भरता निधि (पीएम स्वनिधि), पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना और राष्ट्रीय गोकुल मिशन आदि शामिल हैं।

‘जीवंत गांवों' के सरपंच, स्वच्छ भारत अभियान, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र और सेंट्रल विस्टा परियोजना की महिला कर्मी, इसरो की महिला वैज्ञानिक, योग शिक्षक (आयुष्मान भारत), अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के विजेता और पैरालंपिक पदक विजेता भी आमंत्रित लोगों में शामिल रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें