Hindi Newsदेश न्यूज़former indian football captain baichung bhutiya loose election for 6th time in 10 years - India Hindi News

सिक्किम विधानसभा चुनाव: 10 साल में छठी बार चुनाव हारे पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया

सिक्किम विधानसभा की सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। इस बीच भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया 10 साल में छठी बार चुनाव हार गए हैं। उन्हें एसकेएम के रिक्शल धोरजी ने हराया है।

Jagriti Kumari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 June 2024 11:58 AM
share Share

सिक्किम और अरुणाचल में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जायेंगे। वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों की बात करें तो सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है। इस बीच भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया चुनाव हार गए हैं। उन्हें सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्शल धोरजी ने 4346 वोटों से हरा दिया है। यह 10 सालों में बाइचुंग भूटिया की छठी हार है। 

बाइचुंग भूटिया ने 2018 में अपनी खुद की हमरो सिक्किम पार्टी बनाई थी, लेकिन पिछले साल इस पार्टी का पवन कुमार चामलिंग की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के साथ विलय कर दिया था। फिलहाल वह सिक्किम की मुख्य विपक्षी पार्टी एसडीएफ पार्टी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर हैं। 

बाइचुंग भूटिया इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में थे पर उन्हें हार मिली थी। इसके बाद 2016 में उन्होंने टीएमसी की तरफ से सिलीगुड़ी सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन यहां भी उन्हें हार मिली थी। 

इसके बाद उन्होंने सिक्किम का रुख किया था और अपनी खुद की पार्टी बनाई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह गैंगटोक और तुमेन-लिंगी से चुनाव लडे थे, लेकिन यहां भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद गैंगटोक में  2019 के उपचुनावों में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

चुनावी रूझानों की बात करे तो 32 सीटों वाली सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग की सत्तारूढ़ पार्टी एसकेएम प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है। पार्टी 32 में से 31 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान हुए थे और 79.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें