Hindi Newsदेश न्यूज़Foreign PM liked Modi KI guarantee relief to Elvish Yadav in another case Read Top 5 - India Hindi News

विदेशी पीएम को भा गई 'मोदी की गारंटी', एक और केस में एल्विश यादव को राहत; पढ़ें टॉप 5

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव को कॉन्टेंट क्रिएटर सागर ठाकुर उर्फ ​​​​मैक्सटर्न से मारपीट वाले मामले में भी आज गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिल गई। पढ़ें देश दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 March 2024 06:48 PM
share Share

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव को कॉन्टेंट क्रिएटर सागर ठाकुर उर्फ ​​​​मैक्सटर्न से मारपीट वाले मामले में भी आज गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिल गई। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भी 'मोदी की गारंटी' के मुरीद हो गए हैं। शनिवार को उनकी ओर से एक्स पर की गई एक पोस्ट से यह बात साफ हो जाती है। रूस की राजधानी मॉस्को के एक समारोह स्थल पर हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। घायलों की संख्या 187 बताई जा रही है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर से साथ दिखने वाले हैं। जब से फैन्स को यह पता चल रहा है वे एक्साइटेड हैं। आईपीएल 2024 में शनिवार को डबल हेडर खेला जाएगा। 17वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टक्कर होगी। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

एल्विश यादव को एक और केस में राहत, गुरुग्राम कोर्ट से भी मिल गई जमानत 
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव को कॉन्टेंट क्रिएटर सागर ठाकुर उर्फ ​​​​मैक्सटर्न से मारपीट वाले मामले में भी आज गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिल गई। एल्विश को दो दिन में यह दूसरी राहत है। इससे पहले नोएडा की एक अदालत ने भी एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

'मोदी की गारंटी' के मुरीद हुए भूटानी पीएम, कही यह दिल छू लेने वाली बात
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भी 'मोदी की गारंटी' के मुरीद हो गए हैं। शनिवार को उनकी ओर से एक्स पर की गई एक पोस्ट से यह बात साफ हो जाती है। टोबगे ने इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान की यात्रा के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, 'मेरे भाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे देश की यात्रा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने हमसे मिलने का वादा किया था और न तो उनका बिजी शेड्यूल और न ही खराब मौसम इसे पूरा करने से रोक पाया। यह #ModiKaGuarantee ही तो है!' यहां पढ़ें पूरी खबर

मॉस्को अटैक मामले में ताबड़तोड़ ऐक्शन, 11 अरेस्ट; मृतकों की संख्या 93
रूस की राजधानी मॉस्को के एक समारोह स्थल पर हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। घायलों की संख्या 187 बताई जा रही है। हमलावरों ने गोलीबारी के बाद समारोह स्थल को आग लगा दी थी। इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ISIS-K (ISIL) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। दूसरी ओर, रूसी जांच एजेंसियों ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा के प्रमुख ने खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शनिवार को इसकी जानकारी दी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के हवाले से यह अपडेट सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कपिल और 'गुत्थी' की नोक-झोंक, झगड़े का भी किया जिक्र; शो का ट्रेलर रिलीज
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर से साथ दिखने वाले हैं। जब से फैन्स को यह पता चल रहा है वे एक्साइटेड हैं। नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर से सभी की मस्ती देखने लायक है। खासकर दोनों के बीच की नोक-झोंक जबरदस्त है। उनके अलावा अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक सहित अन्य हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

आज कोलकाता-हैदराबाद की टक्कर, अय्यर करेंगे कमबैक; कमिंस का होगा कप्तानी डेब्यू
आईपीएल 2024 में शनिवार को डबल हेडर खेला जाएगा। 17वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टक्कर होगी। दोनों टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले होगा। केकेआर की कमान एक बार फिर श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। वह बैक इंजरी के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

अगला लेखऐप पर पढ़ें