Hindi Newsदेश न्यूज़For the Kanwad Yatra Golden Baba has worn 20 kg of gold this time the price is about 6 crore rupees

कांवड़ यात्रा के लिए गोल्डन बाबा ने इस बार पहना 20 किलो सोना, कीमत है करीब 6 करोड़ रुपए-VIDEO

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले गोल्डन बाबा याद हैं आपको, इस बार भी वो वापस अपनी 25वीं कांवड़ यात्रा में भाग लेने आ गए हैं। लेकिन खास बात यह है कि पिछली बार जहां...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Wed, 1 Aug 2018 12:54 PM
share Share

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले गोल्डन बाबा याद हैं आपको, इस बार भी वो वापस अपनी 25वीं कांवड़ यात्रा में भाग लेने आ गए हैं। लेकिन खास बात यह है कि पिछली बार जहां उन्होंने 14.5 किलो की सोने की ज्वैलरी पहनी थी वहीं इस बार कहा जा रहा है कि वो 20 किलो का सोना पहनकर कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं। इतने सोने की बाजार कीमत आंकी जाए तो यह करीब 6 करोड़ रुपए है।

सोना बहुत है पसंद
गोल्डन बाबा का असली नाम सुधीर मक्कर है। उनका कहना है कि यात्रा पर करीब सवा करोड़ का खर्च आता है। गोल्डन बाबा गोल्डन पुरी महाराज के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। हर साल गोल्डन बाबा की कांवड़ यात्रा में सोने की मात्रा बढ़ती जाती है। 2016 में उन्हें 12 किलो सोना पहने देखा गया था। पिछले साल 14.5 किलो सोने की क्लेशन में 21 सोने की चैन, 21 लॉकेट और एक गोल्ड की जैकेट भी शामिल थी। 

कीमती चीजों के भी हैं शौकीन: सोने के अलावा बाबा रोलेक्स की घड़ी पहनते हैं जिसकी कीमत 27 लाख रुपए है। यही नहीं बाबा के पास बीएमडब्लू, दो ऑडी और दो इनोवा गाड़ी भी हैं। कांवड यात्रा के दौरान हरिद्वार जाने के लिए वो लैंड रोवर, जगुआर गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। आध्यात्म में आने से पहले मक्कर  दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में कपड़े और प्रोपर्टी का कारोबार करते थे। अब उनके इंद्रपुरम और गाजियाबाद समेत कई जगह आलीशान फ्लैट हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें