Hindi Newsदेश न्यूज़Floods caused by cloudburst in Arunachal 800 people feared trapped

अरुणाचल में बादल फटने से आई भीषण बाढ़, 800 लोगों के फंसे होने की आशंका

अरुणाचल प्रदेश में सोमवार शाम बोमडिला इलाके के पास बादल फट गया। बादल फटने के बाद एक घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद आई बाढ़ में कम से कम 800 लोगों के फंसे होने की आशंका है। प्रशासनिक...

एजेंसी ईटानगर। Tue, 9 July 2019 11:57 PM
share Share

अरुणाचल प्रदेश में सोमवार शाम बोमडिला इलाके के पास बादल फट गया। बादल फटने के बाद एक घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद आई बाढ़ में कम से कम 800 लोगों के फंसे होने की आशंका है। प्रशासनिक अमला राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। 

बोमडिला क्षेत्र में बादल फटने के कारण पश्चिम कामेंग जिले में नाग-मंदिर टेंगा के पास कास्पी नाले में बाढ़ आ गई। कास्पी और नाग मंदिर के बीच एक आरसीसी पुल बाढ़ के पानी में बह गया। एनडीआरएफ के साथ सेना और अर्धसैनिक बलों का बचाव अभियान जारी है। 

इस घटना के बाद पश्चिमी कामेंग जिला प्रशासन ने चारद्वार होकर बलीपारा से तवांग जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है। बादल फटने से इलाके में चार मकान, एक छात्रावास और एक रेस्तरां क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कई गाड़ियों और मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है।  

स्थानीय विधायक कुम्सी सिदीसो ने कहा कि लगभग 11-12 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। नुकसान का पूरा जायजा लेने के बाद ही राहत राशि वितरित की जाएगी। इस साल अप्रैल में भी बोमडिला में बादल फटा था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें