Hindi Newsदेश न्यूज़fifa world cup final 2022 argentina vs france lionel messi and kylian mbappe - India Hindi News

FIFA World Cup Final 2022: कतर में हो रहे थे गोल, दिल्ली में बढ़ रही थी धड़कनें; ऐसा था फ्रेंच एंबेसी का नजारा

लियोनल मैसी की मौजूदगी वाली अर्जेंटीना ज्यादा समय तक आगे नहीं रही और किलियन एम्बाप्पे के गोल ने फ्रांस को भी बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। करीब 90 मिनट तक चले रोमांच का अंत 3-3 पर हुआ।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Dec 2022 03:12 AM
share Share

FIFA World Cup के अंतिम मुकाबला कतर के लुसैल में खेला गया। वहां दिग्गज लियोनल मैसी और किलियन एम्बाप्पे के बीच गोल की जंग जारी थी। यहां भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थिति फ्रांस के दूतावास की धड़कनें बढ़ रही थी। हालांकि, देर रात मैच का परिणाम सामने आया और दो दशक से ज्यादा समय के बाद अर्जेंटीना विश्व विजेता बन गया।

दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास के बाहर नजारा फ्रांस के किसी शहर से कम नहीं था। मैच शुरू हुआ और अर्जेंटीना ने फ्रांस पर जल्दी ही 0-2 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, मैसी की मौजूदगी वाली टीम ज्यादा समय तक आगे नहीं रही और एम्बाप्पे ने फ्रांस को भी बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। करीब 90 मिनट तक चले रोमांच का अंत 3-3 पर हुआ और मैच का अंतिम फैसला पेनाल्टी शूट आउट के जरिए हुआ, जहां अर्जेंटीना ने बाजी मार ली।

मैच देखने के लिए शहर भर से फ्रांस के नागरिक जुट गए थे। इनमें फ्रांस की टीम के प्रशंसक भारतीय दर्शक भी मौजूद थे। अब उत्साह की एक वजह यह भी थी कि जो भी मैच जीतेगा, वह तीन बार का विश्व विजेता कहलाएगा।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में फ्रांस के राजदूत एमेनुएल लेनेन ने कहा, 'कई उतार-चढ़ाव वाला यह बहुत ही शानदार मैच था। हमारे खिलाड़ी जबरदस्त थे। मैं चाहता था कि फ्रांस जीते, लेकिन यह अभी भी सुंदर है। गजब का माहौल था।' उन्होंने कहा, 'हाफटाइम में मैं उम्मीद कर रहा था कि हमारी टीम और आक्रामक होगी और वापसी करेगी और उन्होंने इच्छा को पूरा किया।'

इस दौरान वह भारतीय प्रशंसकों की भीड़ से भी खासे प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, 'एक हजार से ज्यादा विजिटर्स आए थे। भारतीय प्रशंसकों ने फुटबॉल के लिए गजब का जुनून दिखाया और खेल के बारे में उन्हें काफी जानकारी थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख