Hindi Newsदेश न्यूज़FIFA Football World Cup Violent incidents in Kerala Argentina victory celebrations - India Hindi News

अर्जेंटीना की जीत का केरल में खूनी जश्न! 3 लोगों पर चाकू से हमला; पुलिस अधिकारी को घसीटने का भी मामला

कन्नूर पुलिस ने सोमवार को कहा कि दोनों घटनाओं के सिलसिले में 6 लोग हिरासत में लिए गए हैं। कोच्चि शहर के कलूर जंक्शन पर 5 लोगों के गिरोह ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला किया और उन्हें घसीटा।

Niteesh Kumar एजेंसी, कोच्चिMon, 19 Dec 2022 11:43 AM
share Share

फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के बाद रविवार रात केरल के कई हिस्सों में जश्न मनाने के दौरान हिंसक घटनाएं हुईं। रविवार रात कन्नूर जिले में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं की सूचना मिली, इस सिलसिले में 2 मामले दर्ज किए गए और 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों पर चाकू से हमला हुआ है जिनमें एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, 'कन्नूर जिले के पल्लियामूला में हिंसक घटना के दौरान एक व्यक्ति के पैर में चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थालास्सेरी में एक अन्य घटना में पुलिस अधिकारी घायल हो गया।'

कन्नूर पुलिस ने कहा कि दोनों घटनाओं के सिलसिले में 6 लोग हिरासत में लिए गए हैं। कोच्चि शहर के कलूर जंक्शन पर 5 लोगों के गिरोह ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला किया और उन्हें घसीटा। पुलिस ने कहा, 'रविवार रात ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी पर 5 लोगों के गिरोह ने हमला कर दिया। उन्होंने उस पर हमला किया और उसे घसीटा, जबकि उसने सड़क जाम करने और जश्न मनाने का विरोध किया था।'

पुलिस अधिकारी संग मारपीट का मामला
कोच्चि की घटना के सिलसिले में अरुण, शरत, दीपिन, जैक्सन और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों पर कानून के अन्य प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में गिरोह को पुलिस अधिकारी को घसीटते हुए दिखाया गया है। तिरुवनंतपुरम जिले के पोझियूर इलाके में पुलिस अधिकारी घायल हो गया, जब विश्व कप फाइनल के एक बड़े स्क्रीन प्रसारण के दौरान नशे की हालत में एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया।

हाथापाई में 3 लोग हुए घायल
पुलिस ने कहा कि जस्टिन उन लोगों के समूह में शामिल था, जिन्होंने उस स्थान पर विवाद पैदा करने का प्रयास किया जहां मैच दिखाया जा रहा था। जस्टिन को  गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस अधिकारी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोल्लम जिले के कोट्टाराकारा के पास लाइब्रेरी में, जहां स्क्रीन पर यह मैच दिखाया जा रहा था, मामूली हाथापाई के दौरान 3 लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया है और मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख