PM मोदी पर भी चढ़ा 'FIFA फुटबॉल फीवर', कहा- 8 साल में विकास विरोधियों को दिखाया रेड कार्ड
पीएम ने कहा कि जिस तरह खेल भावना के विपरीत यदि कोई खिलाड़ी खेले तो उसे रेड कार्ड दिखाया जाता है। उसी तरह हमने भी पिछले आठ सालों में नॉर्थ ईस्ट में सीमा पर विकास विरोधियों को रेड कार्ड दिखाया है।
PM Modi Football Fever: कतर में आज फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। अर्जेंटीना और फ्रांस में से कोई एक टीम आज वर्ल्ड कप जीत जाएगी। इससे इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा और मेघालय में 6800 करोड़ लागत की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। रविवार को मेघालय के फुटबॉल मैदान से जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह आज पूरी दुनिया में फीफा वर्ल्ड कप फीवर चढ़ा है। उससे हम भी अछूते नहीं है। यदि कोई खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। उसी तरह हमने भी पिछले आठ सालों में नॉर्थ ईस्ट में सीमा पर विकास विरोधियों को रेड कार्ड दिखाया है।
मेघालय में 4 जी मोबाइल टॉवर परियोजना का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय में राजग सरकार भ्रष्टाचार, भेदभाव, हिंसा और वोट बैंक की राजनीति को खत्म करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है और केंद्र ने पूर्वोत्तर में पिछले आठ साल से विकास के रास्ते में आने वाली कई बाधाओं को 'रेडकार्ड' दिखाया है।
मेघालय की राजधानी में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'हम भ्रष्टाचार, पक्षपात, भाई-भतीजावाद, हिंसा, परियोजनाओं को ठप करने और वोट बैंक की राजनीति को ईमानदारी से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आप जानते हैं कि इन बीमारियों की जड़ें काफी गहरी होती हैं। इसलिए, हम सभी को मिलकर इसे उखाड़ फेंकना होगा।”
फुटबॉल फीवर का जिक्र किया
पीएम मोदी ने कहा "आज जब फुटबॉल फीवर ने हम सभी को जकड़ रखा है, तो फुटबॉल की शब्दावली में ही क्यों न बात की जाए। जब कोई खिलाड़ी भावना के खिलाफ जाता है, तो उसे रेड कार्ड दिखाया जाता है और बाहर भेज दिया जाता है। इसी तरह, पिछले आठ वर्षों में, हमने कई लोगों को रेड कार्ड दिखाया है। जिन्होंने पूर्वोत्तर के विकास में बाधाएं उत्पन्न की।"
पीएम ने आगे कहा, “हम आज फुटबॉल के खेल को कतर में देख रहे हैं और मैदान पर विदेशी टीमों को देख रहे हैं। लेकिन मुझे देश के युवाओं पर भरोसा है। इसलिए, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब हम भारत में भी इसी तरह का त्योहार मनाएंगे और तिरंगे की जय-जयकार करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने NEC के स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से के रूप में शिलांग में 2,450 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के लिए समर्पित और शिलान्यास भी किया। पीएम ने कहा, “जब हमने केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं को बदल दिया। इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे देश में दिखाई दे रहा है। इस साल केंद्र सिर्फ बुनियादी ढांचे के लिए 7 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। आठ साल पहले यह दो लाख करोड़ रुपये से भी कम था। आजादी के सात दशक बाद भी हम केवल 2 लाख करोड़ तक ही पहुंचे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने उमसावली में आईआईएम शिलांग के नए परिसर और शिलांग-दींगपसोह रोड का भी उद्घाटन किया, जो नई शिलॉन्ग सैटेलाइट टाउनशिप और डेंगेस्ट शिलांग को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
पीएम मोदी ने तीन राज्यों मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में चार अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में छह सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।