female geologist sensational murder case slitting throat in Bengaluru - India Hindi News बेंगलुरु में महिला अधिकारी की गला रेतकर हत्या, पति से दूर रहती थी अकेली, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़female geologist sensational murder case slitting throat in Bengaluru - India Hindi News

बेंगलुरु में महिला अधिकारी की गला रेतकर हत्या, पति से दूर रहती थी अकेली

जब भूविज्ञानी प्रतिमा ने देर रात और आज (रविवार) सुबह अपने बड़े भाई के फोन का जवाब नहीं दिया, तो वह अपनी बहन को ढूंढने के लिए उसके घर गए, जहां उन्हें हत्या की जानकारी हुई।

Niteesh Kumar एजेंसी, बेंगलुरुSun, 5 Nov 2023 05:49 PM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु में महिला अधिकारी की गला रेतकर हत्या, पति से दूर रहती थी अकेली

कर्नाटक के बेंगलुरु में महिला भूविज्ञानी की गला रेतकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह महिला खान और भूविज्ञान विभाग में सीनियर भूविज्ञानी के रूप में काम कर रही थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतका की पहचान 43 वर्षीय के. एस. प्रतिमा के रूप में हुई है। अधिकारियों को संदेह है कि घटना शनिवार रात की है, जब वह सुब्रमण्यापुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोड्डाकलासंद्रा इलाके में अपने घर पर लौटी थी। उन्होंने कहा कि महिला की मौत गला घोंटने और गला रेतने से हुई है।

बेंगलुरु शहर के दक्षिणी संभाग के पुलिस उपायुक्त राहुल कुमार शाहपुरवाड ने बताया, 'रोजाना की तरह प्रतिमा शनिवार रात को करीब 8 बजे घर लौटीं थीं। जब प्रतिमा ने देर रात और आज (रविवार) सुबह अपने बड़े भाई के फोन का जवाब नहीं दिया, तो वह अपनी बहन को ढूंढने के लिए उसके घर गए, जहां उन्हें हत्या की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को सूचित किया।' अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक और तकनीकी टीम घटनास्थल पर काम कर रही है। जांच के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। एक बार हमें मालूम हो जाए कि आखिर वास्तव में हुआ क्या था, उसके बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

4 साल से बेंगलुरु में रहती थी महिला
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रतिमा पिछले 4 वर्षों से बेंगलुरु शहर में काम कर रही थीं और वह उतने समय से ही उसी घर में अकेली रह रही थीं। उन्होंने बताया कि मौत गला घोंटे जाने और गला रेत दिए जाने के कारण हुई। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घर में किसी प्रकार के आभूषण और अन्य बेशकीमती वस्तुओं की चोरी नहीं हुई है। घटना को लेकर पूछे गए एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसुरु में कहा कि हत्या के मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा- हम मामले की कराएंगे जांच
सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'मुझे अभी इसकी जानकारी मिली है। हम इस मामले की जांच करेंगे। ऐसा प्रतीत होता है कि वह घर (बेंगलुरु) में अकेली रहती थीं, जबकि उनका पति अपने गांव में रहता है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। हम मामले की जांच कराएंगे।' सूत्रों का कहना कि मृतका का पति शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली में रहता है। दूसरी ओर, इस हत्याकांड को लेकर राज्य में कानून-व्यवस्था के ऊपर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है।