Hindi Newsदेश न्यूज़Fact Check rumours are circulating that the government intends to reduce pensions of govt employees by 30 percent terminate it altogether for those above age of 80 in the wake of COVID19 hindustan fact check

FACT CHECK: रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में होगी कटौती और 80 साल से ऊपर वालों को नहीं मिलेगी पेंशन? जानें पूरा सच

कोविड-19 महामरी (कोरोना वायरस संक्रमण) को लेकर तमाम तरह की फेक न्यूज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोविड-19 महामारी के चलते, रिटायर हो...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 April 2020 05:21 PM
share Share

कोविड-19 महामरी (कोरोना वायरस संक्रमण) को लेकर तमाम तरह की फेक न्यूज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोविड-19 महामारी के चलते, रिटायर हो चुके सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में 30 फीसदी की कटौती और 80 वर्ष से ऊपर के सरकारी कर्मचारी रह चुके लोगों की पूरी पेंशन काट ली जाएगी। दावा यह किया गया है सरकार इसकी तैयारी में है। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस खबर को फेक न्यूज बताया है।

पीआईबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया, 'इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स और अफवाह फैलाई जा रही है कि कोविड-19 महामारी के चलते सरकार रिटायर हो चुके सरकारी कर्मचारियों की 30 फीसदी पेंशन और 80 वर्ष से ऊपर सरकारी कर्मचारी रह चुके लोगों की पूरी पेंशन खत्म करने की तैयारी में है। फैक्टः इस तरह का कोई कदम सरकार ने नहीं उठाया है और यह सब अफवाह है।'

FACT CHECK: क्या आपके व्हाट्सऐप मेसेज पढ़ रही है सरकार, जानिए सच

— PIB India 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@PIB_India) April 9, 2020

कोविड-19 महामारी का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है। भारत में इस महामारी से अभी तक 5700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में इस महामारी से 150 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं, पीआईबी इन अफवाहों का फैक्ट कर रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें