Hindi Newsदेश न्यूज़Fact Check Orders claiming that hotels resturants will remain closed till 15th oct 2020 due to coronavirus pandemic ministry of tourism did not issue and such orders

FACT CHECK: क्या भारत में 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे रेस्त्रां और होटल? जानें पूरा सच

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है कि इसको आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। इस बीच सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर एक मेसेज...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 April 2020 02:32 PM
share Share

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है कि इसको आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। इस बीच सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर एक मेसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने ऐसे आदेश दिए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए देश के सभी होटल और रेस्त्रां अक्टूबर तक बंद रहेंगे। 

FACT CHECK: क्या आपके व्हाट्सऐप मेसेज पढ़ रही है सरकार, जानिए सच

एक फोटो व्हाट्सऐप पर शेयर की जा रही है, इस तस्वीर में मिनिस्ट्री और टूरिज्म के लेटर हेड पर लिखा गया है, 'पूरे भारत के होटेल, रेस्त्रां और रिसॉर्ट्स कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 15 अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे। यह निर्देश सीधा इंडियन टूरिज्म डिपार्टमेंट से आया है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।' 

क्या है इस मेसेज का सच

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में साफ किया गया है कि इस तरह का कोई भी निर्देश मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म से नहीं दिया गया है। इस ट्वीट में लिखा गया, 'ऐसे फेक ऑर्डर से बच कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि होटेल, रेस्त्रां कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच 15 अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने ऐसा कोई ऑर्डर नहीं दिया है और यह फेक है।'

Fact Check: WHO के लॉकडाउन प्रोटोकॉल को लेकर वायरल हो रहे मेसेज का सच

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 8, 2020

भारत में लॉकडाउन

24 मार्च 2020 की रात में राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस तरह से भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है, यह आगे बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर अभी तक सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है। भारत में भी तक 5000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 149 लोग दम तोड़ चुके हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें