Hindi Newsदेश न्यूज़Fact check message claiming the government can read whatsapp chats and take action against the users is fake

FACT CHECK: व्हाट्ऐप मेसेज पढ़कर सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है- जानिए क्या है सच

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के बढ़ते खतरे के बीच सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर इसको लेकर तमाम मेसेज वायरल हो रहे हैं। इन मेसेजस में काफी फेक मेसेज भी वायरल हो रहे हैं। व्हाट्सऐप पर इन दिनों...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 April 2020 04:54 PM
share Share

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के बढ़ते खतरे के बीच सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर इसको लेकर तमाम मेसेज वायरल हो रहे हैं। इन मेसेजस में काफी फेक मेसेज भी वायरल हो रहे हैं। व्हाट्सऐप पर इन दिनों एक मेसेज शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार आपके पर्सनल चैट पढ़ कर आपके खिलाफ एक्शन भी ले सकती है। इस मेसेज में व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक/रेड टिक को लेकर मिसइंफॉर्मेशन फैलाई जा रही है।

FACT CHECK: कोरोना वायरस जोक्स शेयर करने पर होगी सजा, जानिए क्या है सच

व्हाट्सऐप पर वायरल मेसेज में क्या दावा किया गया है

इस मेसेज में दावा किया गया है कि व्हाट्सऐप पर अगर आपके मेसेज के आगे एक टिक है, तो इसका मतलब मेसेज भेज दिया गया है, दो टिक हैं, तो इसका मतलब है कि मेसेज पढ़ लिया गया है, अगर तीन टिक हैं तो मेसेज सरकार द्वारा पढ़ लिया गया है। वहीं अगर तीन टिक में से दो ब्लू और एक रेड टिक है तो सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है। वहीं अगर एक ब्लू और दो रेड टिक हैं, तो सरकार ने आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नहीं अगर तीनों टिक रेड हैं, तो इसका मतलब सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले चुकी है और जल्द ही कोर्ट का समन आपके पास पहुंच जाएगा।

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 7, 2020

पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे व्हाट्सऐप टिक मार्क को लेकर मेसेज फेक हैं। सरकार ऐसा कुछ भी नहीं कर रही है। इस तरह की अफवाहों से बचकर रहें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें