evening news brief independence day nupur sharma salman rushdi bhagwant mann - India Hindi News लुधियाना में सीएम मान का विरोध करने वाले सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार, शाम की पांच बड़ी खबरें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश Newsevening news brief independence day nupur sharma salman rushdi bhagwant mann - India Hindi News

लुधियाना में सीएम मान का विरोध करने वाले सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार, शाम की पांच बड़ी खबरें

अमेरिका में सलमान रुश्दी पर हमले के बाद भारत में खुफिया एजेंसियां नूपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गई हैं। गौरतलब है अलकायदा की तरफ से मुस्लिमों से नूपुर शर्मा के बयान पर न्याय की बात कही गई।

Ankit Ojha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 07:24 PM
share Share
Follow Us on
लुधियाना में सीएम मान का विरोध करने वाले सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार, शाम की पांच बड़ी खबरें


आज देशभर में धूम-धाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और भ्रष्टाचार, परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सावरकर की तस्वीर को लेकर कर्नाटक के शिवमोगा में बवाल हो गया। आइए जानते हैं देश विदेश के आज के पांच बड़े अपडेट।

स्वतंत्रता दिवस पर शिवमोगा में सावरकर की तस्वीर को लेकर बवाल
कर्नाटक के शिवमोगा में वीर सावरकर के एक पोस्टर को लेकर बवाल हो गया। हिंदूवादी संगठनों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर  लगाए गए  इस पोस्टर का कुछ मुस्लिम युवक विरोध करने लगे। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने जिले के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए हैं। सावरकर की तस्वीर हटाने को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलुरु के सुरातकल जंक्शन पर भी इसी तरह के बैनर को लेकर  बवाल हुआ। यहां सोशल डिमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया(SDPI) के कार्यकर्ताओं सावरकर की तस्वीर को लेकर आपत्ति जताई और इसके बाद इस फ्लेक्स को हटा दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...

ताइवान के आसमान पर फिर मंडराए ड्रैगन के फाइटर प्लेन्स
नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से भड़का चीन अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अमेरिकी सांसदों का दल वहां पहुंच गया है। इस बात से गुस्साए ड्रैगन ने ताइवान के और ज्यादा करीब सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। बता दें कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी हाल ही में ताइवान पहुंचीं थीं। साथ ही उसकी सीमा के आसपास खूब सैन्य अभ्यास किया गया था। गौरतलब है कि ताइवान पर अमेरिका के हस्तक्षेप को चीन अपनी संप्रभुता में हस्तक्षेप के तौर पर देखता है। सीनेटर ईडी मार्की के नेतृत्व में पांच अमेरिकी सांसदों का एक दल रविवार को गैरघोषित दौरे पर ताइपे पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर...

सलमान रुश्दी पर हमले के बाद नूपुर शर्मा के लिए खतरा बढ़ने की आशंका
अमेरिका में सलमान रुश्दी पर हमले के बाद भारत में खुफिया एजेंसियां नूपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गई हैं। गौरतलब है अलकायदा की तरफ से मुस्लिमों से नूपुर शर्मा के बयान पर न्याय की बात कही गई है। भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद अलकायदा (एक्यूआईएस) ने जून में अपने एक प्रवक्ता के जरिए एक स्टेटमेंट जारी किया गया था। इसमें नुपूर के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान का बदला लिए जाने की बात कही गई थी। पढ़ें पूरी खबर...

लुधियाना में CM मान का विरोध कर रहे 200 सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार
लुधियाना में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 200 सहायक प्रोफेसरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार है। दरअसल आजादी के 75 साल पूरे होने पर ध्वजारोहण के लिए पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सोमवार को लुधियाना में विरोध हुआ। सीएम के विरोध के लिए बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन फ्रंट के सदस्य लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम की ओर मार्च कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...

इयान चैपल ने क्रिकेट कमेंट्री से की संन्यास लेने की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने क्रिकेट कमेंट्री से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। दिग्गज ने इसके साथ ही 45 साल के अपने शानदार कमेंट्री करियर को अलविदा कह दिया है। 78 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल को खेल पर अपने बुद्धिमान विचारों और उनके बारे में बताने के अपने सीधे तरीके के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। चैपल रिची बेनाउड (Richie Benaud), बिल लॉरी (Bill Lawry) और टोनी ग्रेग (Tony Greig) के साथ तीन दशकों से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा रहे। पढ़ें पूरी खबर
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।