Election Result 2023: तीन राज्यों में हार की ओर कांग्रेस, प्रियंका गांधी के करीबी नेता का बड़ा बयान- ले डूबा सनातन का श्राप
MP Rajasthan CG Result: चार राज्यों के आ रहे नतीजों के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया वेबसाइट 'एक्स' पर लिखा, ''सनातन का श्राप ले डूबा।''
Vidhansabha Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो रही है। रुझानों में भाजपा तीन हिंदी पट्टी के राज्यों में सरकार बनाती दिख रही। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में ही सरकार बनाने के आंकड़े के आगे है। तीन राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर अब पार्टी के ही नेता सवाल खड़े करने लगे हैं। प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस की संभावित हार को सनातन का श्राप बताया है।
चार राज्यों के आ रहे नतीजों के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया वेबसाइट 'एक्स' पर लिखा, ''सनातन का श्राप ले डूबा।'' मालूम हो कि कुछ महीने पहले तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को खत्म करने की बात की थी और इसकी तुलना डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। इस पूरे विवाद से कांग्रेस ने तो पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन बीजेपी ने इसे लपक किया। विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी ने सनातन मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा था।
एमपी, सीजी समेत तीन राज्यों में पिछड़ने के बीच कांग्रेस ने इंडिया गठबंधनों की बैठक बुलाई है। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के नेता अगले लोकसभा की चुनाव की रणनीति तय करने के लिए आगामी छह दिसंबर को बैठक करेंगे। यह बैठक छह दिसंबर की शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। बैठक के दौरान 'इंडिया' के घटक दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। विपक्षी दलों की यह बैठक पांच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के बाद हो रही है।
किस राज्य में कौन आगे?
रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे तक के रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर जीत की ओर है। यहां पार्टी 158 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर आगे है। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही। यहां भी रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। पार्टी अभी 109 पर आगे चल रही, जबकि कांग्रेस को 75 सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही, जबकि कांग्रेस को 35 पर बढ़त हासिल है। तेलंगाना की बात करें तो यहां कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि बीआरएस 40 पर आगे चल रही। इसके अलावा, बीजेपी को 10 सीट और अन्य को चार सीट पर बढ़त मिली हुई है।