राजस्थान में मतगणना कल सुबह आठ बजे से होगी शुरू, सबसे पहले नतीजे देख सकेंगे यहां
राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव की मतगणना सभी जिला मुख्यालयों की सरकारी कालेजों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरु की जायेगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई...
राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव की मतगणना सभी जिला मुख्यालयों की सरकारी कालेजों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरु की जायेगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
निवार्चन विभाग के अनुसार मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए सुरक्षा बलों का जाब्ता तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं ताकि इस दौरान निगरानी रखी जा सके।
जयपुर में जिले की 19 सीटों के लिए मतगणना राजस्थान एवं कामर्स कालेज में प्रारम्भ होगी। विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा, सांगानेर, कोटपूतली, फुलेरा, चैमूं, दूदू, विद्याधर नगर, हवामहल, एवं किशनपोल विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजस्थान कालेज में एवं विधानसभा क्षेत्र आमेर, जमवारामगढ़, विराटनगर, चाकसू, बस्सी, मालवीय नगर, आदर्शनगर, बगरू, शाहपुरा एवं सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्रों की मतमगणना कामर्स कॉलेज में होगी।
जिला निवार्चन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि मतगणना अभिकतार्ओं एवं मतगणना से सम्बन्धित कार्मिकों को अपने निर्धारित मतगणना स्थलों पर प्रात: छह बजे प्रवेश करना होगा। किसी को भी बिना निधार्निर्धारित प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा जांच मतगणना स्थलों पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।
इसी तरह अन्य जिलों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे शुरु होगी और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना शुरु होने के बाद करीब दस बजे तक रुझान मिलने शुरु हो जायेंगे तथा दोपहर एवं इसके बाद परिणाम मिलने लग जायेंगे। आपको बता दें कि पंद्रहवी विधानसभा के लिए गत सात दिसम्बर को 199 सीटों पर मतदान हुआ था। अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पाटीर् के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका।