election commission sought opinion to stop free promises Congress and BJP asked for more time चुनावों में 'फ्रीबी' रोकने को EC ने मांगी राय, AAP ने दी नसीहत; भाजपा-कांग्रेस ने मांगा और समय, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newselection commission sought opinion to stop free promises Congress and BJP asked for more time

चुनावों में 'फ्रीबी' रोकने को EC ने मांगी राय, AAP ने दी नसीहत; भाजपा-कांग्रेस ने मांगा और समय

निर्वाचन आयोग ने चुनावों में मुफ्त के वादे रोकने के लिए नियमों को लेकर राजनीतिक दलों से सलाह मांगी थी, जिसमें सिर्फ पांच दलों ने ही अपनी राय आयोग को भेजी है।

Gaurav Kala विशेष संवाददाता, हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Oct 2022 06:30 AM
share Share
Follow Us on
चुनावों में 'फ्रीबी' रोकने को EC ने मांगी राय, AAP ने दी नसीहत; भाजपा-कांग्रेस ने मांगा और समय

निर्वाचन आयोग ने चुनावों में मुफ्त के वादे रोकने के लिए नियमों को लेकर राजनीतिक दलों से सलाह मांगी थी, जिसमें सिर्फ पांच दलों ने ही अपनी राय आयोग को भेजी है। इनमें कांग्रेस, भाजपा, सपा, बसपा जैसे दल शामिल नहीं हैं। इन पांच दलों में आप, डीएमके, अकाली दल, सीपीएम और एसआईएमआईएम शामिल हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने आयोग से राय देने के लिए कुछ और दिनों का समय मांगा है। राय देने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी।

राय देने वाले पांच दलों में से एक दल अकाली दल ने ही फ्रीबी के वादे करने से रोकने का समर्थन किया है लेकिन अन्य चारों दलों ने कहा है आयोग को दलों के घोषणा-पत्र को नियमित करने की शक्ति हासिल नहीं है। अनुच्छेद 324 आयोग को यह शक्ति नहीं देता कि चुनाव के समय वह राजनीतिक दलों की नीतिगत घोषणाओं का मूल्यांकन कर उनका नियमितीकरण करे। 

वहीं डीएमके ने कहा कि आयोग का यह काम नहीं है कि वह चुनावों में की गई घोषणाओं के बजट के बारे में जानकारी ले। वहीं आप ने कहा कि लोगों को बिजली और पानी की सुविधाएं देना सरकार की मूल जिम्मेदारी है। आयोग भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों की राय आने के बाद घोषणा पत्रों को विनियमित करने के बारे में नियम बनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।