Hindi Newsदेश न्यूज़Eid Ul Fitr 2021 india and pakistan exchanged sweets on poonch border

ईद के मौके पर करीब आए भारत और पाकिस्तान, सैनिकों ने एक-दूसरे को दी मिठाई

ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भी मिठास घुलती दिखी है। दोनों देशों के सैनिकों ने सीमा पर एक दूसरे को मिठाई देकर ईद की शुभकामनाएं दी हैं। दोनों देशों के सेनाओं के प्रतिनिधियों ने...

Surya Prakash हिन्दुस्तान , श्रीनगरThu, 13 May 2021 04:12 PM
share Share
Follow Us on

ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भी मिठास घुलती दिखी है। दोनों देशों के सैनिकों ने सीमा पर एक दूसरे को मिठाई देकर ईद की शुभकामनाएं दी हैं। दोनों देशों के सेनाओं के प्रतिनिधियों ने पुंछ-रावलकोट सीमा और मेंढर-हॉटस्प्रिंग क्रॉसिंग पॉइंट पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट की। दोनों देशों में कई सालों से जारी तनाव के बीच ईद के मौके पर यह सद्भावना अहम है। भारत के पठानकोट और उड़ी में हमलों के बाद से पाकिस्तान के साथ रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं। इसके बाद भारत की ओर से 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और आर्टिकल 370 हटाए जाने के चलते भी पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

मंगलवार को ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा था कि उनकी ओर से भारत से तब तक वार्ता नहीं की जाएगी, जब तक वह कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल को खत्म करने का फैसला वापस नहीं लेता। इमरान खान ने कहा था, 'भारत जब तक 5 अगस्त, 2019 के अपने फैसले को वापस नहीं लेता है, तब तक पाकिस्तान सरकार की ओर से बातचीत का कोई सवाल ही नहीं उठता।' 

— ANI (@ANI) May 13, 2021

उनसे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि भारत के साथ फिलहाल कोई बातचीत नहीं चल रही है, लेकिन वह 2019 के अपने फैसले को वापस लेता है तो ऐसा किया जा सकता है। बता दें कि भारत की ओर से पाकिस्तान से बातचीत की कोई पहल ही नहीं की गई है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों देशों के बीच दुबई में पर्दे के पीछे वार्ता हुई थी, जिसे यूएई ने आयोजित कराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें