ECI Result 2022 Goa Election Live Vote Counting on 40 Seats: गोवा की 40 सीटों पर चुनाव आयोग के नतीजे यहां देखें
गोवा विधानसभा चुनाव, 2022 (Goa Assembly Election, 2022) के नतीजे (Result) आज आने हैं। उत्तर और दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए कमर कस ली है। राज्य में आज सुबह आठ बजे से मतगणना (Vote...
गोवा विधानसभा चुनाव, 2022 (Goa Assembly Election, 2022) के नतीजे (Result) आज आने हैं। उत्तर और दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए कमर कस ली है। राज्य में आज सुबह आठ बजे से मतगणना (Vote Counting) शुरू होगी। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पार्टी के बहुमत का दावा किया है। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 19 निर्वानचन क्षेत्रों के लिए मतगणना पणजी में अल्टन्हिो के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी, जबकि 21 नर्विाचन क्षेत्रों की मतों की गिनती दक्षिण गोवा के कोम्बा में की जाएगी।
गोवा विधानसभा (ECI Result 2022 Goa Election) के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लाइव नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें। इसके अलावा आप गोवा की सभी 40 सीटों ताजा रुझानों से लेकर नतीजों तक यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
उत्तरी गोवा जिला चुनाव अधिकारी (DIO) के अनुसार स्ट्रांग रूम सुबह 06:00 बजे खोला जाएगा और मतगणना आठ बजे से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गिनती साढ़े आठ बजे शुरू होगी और मतगणना 11 राउंड तक होगी। पणजी में मतगणना केंद्र पर ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा में निगरानी की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने मतगणना की व्यवस्था की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।