भारत में फिर भूकंप के झटके, पाक के बड़बोले मंत्री ने US को ललकारा; सुबह की बड़ी खबरें
भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब के अमृतसर में सोमवार तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। सुबह की पांच बड़ी खबरें...

भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब के अमृतसर में सोमवार तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। उधर, पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के बड़बोले मंत्री ने अमेरिका को ललकारते हुए कहा है कि उन्हें रूस से तेल खरीदने से कोई नहीं रोक सकता। पढ़ें, सुबह की पांच बड़ी खबरें...
भारत में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके
भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब के अमृतसर में सोमवार तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉली के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 120 किलोमीटर अंदर तक थी। पूरी खबर पढ़ें।
हमे रूस से तेल खरीदने से कोई नहीं रोक सकताः पाक
अमेरिका पाकिस्तान को रूस से तेल खरीदने से नहीं रोक सकता है। दुबई में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाक के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि हम भारत की तरह उन्हीं शर्तों में रूस से तेल खरीदेंगे और जल्द ही ऐसा होने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें।
G-20 सम्मेलन के लिए आज बाली रवाना होंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन प्रमुख सत्र में हिस्सा लेंगे। इनमें खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य पर चर्चा होगी। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री बाली में 15 नवंबर को भारतीय समुदाय से भी मुखातिब होंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 15-16 नवंबर को होना है। पूरी खबर पढ़ें।
नए साल में देश में को मिलेगी पहली एयर डिफेंस थियेटर कमान
अमेरिका-चीन की तर्ज पर तीनों सेनाओं को मिलाकर थियेटर कमान बनाने की दिशा में भले ही विलंब हुआ है, लेकिन नए साल में एक थियेटर कमान आकार ले सकती है। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि यह एयर डिफेंस कमान होगी। इसके स्वरूप पर वायुसेना के साथ चर्चा करीब-करीब पूरी हो चुकी है। अभी एयर डिफेंस से जुड़ा फैसला वायुसेना के अलावा अपने-अपने इलाकों में थल एवं नौसेना भी करती है। पूरी खबर पढ़ें।
बाबर आजम के इन आंकड़ों को कोई देख ले तो शर्म से पानी-पानी हो जाए
T20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 में शायद ही कोई ओपनर ऐसा होगा, जिसने करीब 200 गेंदों का सामना किया हो और एक भी छक्का नहीं लगाया हो। ऐसा किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने किया है। वे न तो इसी साल खेले गए एशिया कप 2022 में और न ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी छक्का जड़ पाए हैं। पूरी खबर पढ़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।