सिर काटने वाले बयान को लेकर मुश्किल में परमहंस आचार्य, DMK ने दर्ज कराई FIR
पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, मौत की धमकी देने और इसके वीडियो को रिकॉर्ड करने व पोस्ट करने पर गुस्सा जताया गया है। इसमें कहा गया कि इससे तमिलनाडु के लोगों में दहशत और भय पैदा हुआ।

डीएमके नेता ने बुधवार को अयोध्या के एक संत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह FIR तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर परमहंस आचार्य की ओर से इनाम घोषित करने को लेकर हुई है। महंत का वीडियो पोस्ट करने पर उत्तर प्रदेश के पत्रकार पीयूष राय के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता का नाम जे देवसेनन है जो DMK के पदाधिकारी हैं। उन्होंने मदुरै में साइबर अपराध पुलिस में यह रिपोर्ट लिखवाई है।
पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, मौत की धमकी देने और इसके वीडियो को रिकॉर्ड करने व पोस्ट करने पर गुस्सा जताया गया है। इसमें कहा गया कि इससे तमिलनाडु के लोगों में दहशत और भय पैदा हुआ और सांप्रदायिक दंगे होने का खतरा है। सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है। वहीं, पुलिस ने बताया कि मामला धारा 153 (देशद्रोह के इरादे से जानबूझकर किया गया कृत्य), 153 ए (विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत दर्ज किया गया है। साथ ही 504 (जानबूझकर इरादे से अशांति भड़काना), 505 (धारा 1 के तहत मामला) (b) (जनता के बीच भय पैदा करना) और 506 (ii) (जान से मारने की धमकी) जैसी धाराएं भी लगी हैं।
'एमके स्टालिन के बेटे का काट दूंगा सिर'
मदुरै के पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले को लेकर जांच चल रही है। बता दें कि महंत ने मंगलवार को कहा था, 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद एमके स्टालिन के बेटे का सिर काट दूंगा। अगर उसका सिर काटने के लिए यह कापी नहीं रहा तो मैं 10 करोड़ रुपये का इनाम भी रखूंगा।' दूसरी ओर, कर्नाटक में हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म विरोधी टिप्पणी करने के लिए बेंगलुरु के कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई। उदयनिधि ने अपनी टिप्पणी से उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने सनातन धर्म के विनाश की वकालत की और इसकी तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से की।
यूपी पुलिस ने उदयनिधि के खिलाफ दर्ज किया केस
श्री राम सेना कर्नाटक के पत्र में कहा गया, 'तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने जानबूझकर समाज में सांप्रदायिक घृणा और दंगा भड़काने के लिए सनातन धर्म का अपमान किया है। उनके बयानों से कई लोगों की धार्मिक आस्था आहत हुई है।' उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी उदयनिधि के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिससे बहुसंख्यक सनातनियों की भावनाएं आहत हुई हैं। यूपी पुलिस ने कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के खिलाफ भी उदयनिधि का समर्थन करने के लिए मामला दर्ज किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)