ओडिशा में डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस के कोच से अचानक निकला धुंआ, खिड़की से कूदने लगे यात्री- Video
वीडियो में ट्रेन की बोगी से गहरा धुआं निकलता दिख रहा है। यात्री ट्रेन से उतरकर पटरी पर भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोगों को ट्रेन की खिड़की से उतरते हुए भी देखा जा सकता है।
डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के एक कोच से धुंआ निकलने की वजह से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। मंगलवार को ओडिशा के ब्रह्मपुर स्टेशन के पास यह घटना हुई, जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। वीडियो में यात्रियों के बीच मची अफरातफरी साफ तौर पर देखी जा सकती है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन की बोगी से धुआं निकला। कोच के पहिए में बोरा फंस जाने के चलते यह घटना हुई।
रेलवे अधिकारी बसंत कुमार सत्पथी ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'धुआं किसी दुर्घटना के कारण नहीं निकला। ऐसा ब्रेक बाइंडिंग के चलते हुआ, क्योंकि एक बोरी कोच के पहिए में फंस गई थी। हमने बोरी को पहिए से निकाल दिया है। धुएं पर काबू पाने के लिए आग बुझाने वाले यंत्र का भी इस्तेमाल किया गया। स्टेशन के पास यह ट्रेन करीब 15-30 मिनट तक रुकी रही।'
खिड़की से नीचे कूदते दिखे यात्री
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें ट्रेन की बोगी से गहरा धुआं निकलता दिख रहा है। यात्री ट्रेन से उतरकर पटरी पर भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोगों को ट्रेन की खिड़की से कूदते हुए भी देखा जा सकता है। कुछ यात्री ट्रेन की खिड़की से अपना बैग बाहर फेंक रहे हैं। घबराए यात्रियों का शोर-शराबा भी सुना जा सकता है। वीडियो देखकर मालूम पड़ता है कि ट्रेन के लगभग सभी डिब्बों से यात्री जल्दी-जल्दी नीचे उतरने की कोशिश में लगे थे। मौके पर कई सारे लोग अपने मोबाइल से वीडिया रिकार्ड करते भी नजर आ रहे हैं।
बालासोर हादसे में हुई 293 मौतें
गौरतलब है कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर में बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में 293 यात्रियों की मौत हुई। इस दुर्घटना में तीन ट्रेन- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं। सीबीआई इस मामले में तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया हे। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने अरुण कुमार महंत, मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके मुताबिक, ये सभी बालासोर में तैनात थे। तीनों पर हादसे के बाद सबूत छिपाने का भी आरोप लगाया गया है। तीनों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।