Hindi Newsदेश न्यूज़delhi temperature today rainfall may be in delhi in three days

दिल्ली को प्रचंड गर्मी से मिल सकती है राहत, 3 दिन बूंदाबांदी के आसार

Temperature: धूल भरी आंधी और तेज हवा दिल्ली को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत दिलाएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आंधी-बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान हल्की...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 4 June 2019 07:32 AM
share Share

Temperature: धूल भरी आंधी और तेज हवा दिल्ली को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत दिलाएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आंधी-बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है। इससे तापमान आमतौर पर 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है। पिछले सप्ताह दिल्ली के लोगों को खासी गर्मी झेलनी पड़ी। 

अभी भी लू के थपेड़ों के चलते लोगों का दिन के समय निकलना भी मुहाल है। लेकिन, अब इसमें कमी आने के आसार दिख रहे हैं। पूरब से आने वाली हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली के लोगों को तापमान से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है। सोमवार को यूं तो दिल्ली के ज्यादातर हिस्से में सूरज दहक रहा था लेकिन, पूरब से चलने वाली हवाओं के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के सफदरजंग केन्द्र में सोमवार दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। जबकि, न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री नीचे है। दिन के समय 20 किलोमीटर रफ्तार वाली हवाएं भी चलती रहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें