Hindi Newsदेश न्यूज़Delhi reports 673 fresh COVID 19 cases 1074 recoveries and four deaths in the last 24 hours - India Hindi News

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 673 नए मामले, 4 लोगों की मौत, पॉजीटिविटी रेट 4.97

दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढाव जारी है। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत भी हुई है। दिल्ली में संक्रमण दर 4.97 हो गई है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 May 2022 11:43 PM
share Share


दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर राजधानी में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत भी हुई है। इस महीने दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब कोरोना से एक दिन में चार लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2,4317 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमें से 673 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 4.97 हो गई है वहीं मृत्यु दर भी बढ़कर 1.38 फीसदी हो गई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 3,936 मरीज हैं।  कोरोना संक्रमित 1,074 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के 1706 कंटेनमेंट जोन हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,6700 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है जिनमें 1,485 लोगों को पहली और 5,938 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगी है। कोरोना के टीके को लेकर युवा वर्ग में भी उत्साह दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में 15-17 साल के 560 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। 

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते-घटते मामले को लेकर सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन विभाग के डॉक्टर प्रोफेसर जुगल किशोर का कहना है कि राजधानी में कोरोना की चौथी लहर की आशंका नहीं है। अधिकतर लोग ओमिक्रॉम से संक्रमित हो चुके हैं जिससे संक्रमण के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा लेकिन ये इतने नहीं बढ़ेंगे कि जिससे बड़ा खतरा पैदा हो जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें