Hindi Newsदेश न्यूज़delhi records 1656 new corona cases in 6th may - India Hindi News

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार से चिंता बढ़ी, 1600 से ज्यादा नए केस, संक्रमण दर 5.39

देश की राजधानी में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए। हालांकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई लेकिन संक्रमण दर बढ़कर 5.39 प्रतिशत हो गई है।

Gaurav Kala एएनआई, नई दिल्लीFri, 6 May 2022 08:04 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में कोरोना केसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश की राजधानी में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए। हालांकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई लेकिन संक्रमण दर बढ़कर 5.39 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1306 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे।

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के केसों में तेजी सामने आई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना के 1656 नए केस सामने आए। शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं दर्ज हुई और 1306 मरीज ठीक हुए। लेकिन संक्रमण दर बढ़कर 5.39 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर चिंता जताई है।

गौरतलब है कि बीते रोज विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया गया था कि भारत में साल 2020 से 2021 के बीच कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई। जिस पर भारत सरकार ने आपत्ति जताई थी। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में कोविड-19 महामारी से मौत का ऐसा कोई मामला नहीं जिसकी गिनती नहीं की गई हो।

अगला लेखऐप पर पढ़ें