Hindi Newsदेश न्यूज़Delhi logs 377 Covid 19 New cases on Monday 1 death positivity rate below 4 percent - India Hindi News

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, सोमवार को 377 लोग पाए गए संक्रमित, 1 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 377 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 1 शख्स की मौत हुई।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 May 2022 12:42 AM
share Share

राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को कोरोना के 377 नए मामले सामने आए वहीं एक शख्स की मौत भी हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.37 प्रतिशत रही। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना के 613 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान 3 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शनिवार को कोरोना के  673 नए मामले और चार लोगों की मौत दर्ज की गई थी। पिछले तीन दिनों में कोरोना के केस में आ रहे उछाल से स्वास्थ्य विभाग चिंता में पड़ गया था क्योंकि इससे पहले मार्च में कोरोना से एक दिन में तीन और चार मौतें हुई थी। 

पिछले हफ्ते के आंकड़ों की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली में 1,032 मामले दर्ज किए गए थे। गुरुवार को कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी। गुरुवार को राजधानी में पॉजीटिविटी रेट 3.64 दर्ज की गई थी। सोमवार को जारी रिपोर्ट के बाद राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1900735 हो गई है, जबकि कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,196 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में कुल 11,198 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।

गौरतलब है कि इस साल 13 जनवरी को कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में COVID-19 केसों की संख्या 28,867 के स्तर तक पहुंच गई थी। 14 जनवरी को दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।  बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 2726 थी। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड ​​​​-19 रोगियों के लिए 9,581 बिस्तर हैं और जिनमें से 135 (1.41 प्रतिशत) पर ही मरीज हैं। रिपोर्ट  के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में कुल 1,486 कंटेनमेंट जोन थे।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें