दिल्ली चुनाव में BJP ने AAP को हराकर केजरीवाल से छीन ली ये 6 सीटें, गंवानी पड़ी मुस्तफाबाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी 70 विधानसभा सीटों की नतीजें घोषित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। आप को कुल 62 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, बीजेपी ने अपनी...
दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी 70 विधानसभा सीटों की नतीजें घोषित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। आप को कुल 62 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, बीजेपी ने अपनी सीटों की संख्या में जरूर इजाफा किया है, लेकिन सरकार बनाने से काफी दूर रह गई। बीजेपी को महज आठ विधानसभा सीटों पर जीत मिली है।
2015 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के सिर्फ तीन विधायक थे। इनमें रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, विश्वास नगर से ओमप्रकाश शर्मा और मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इस चुनाव में बीजेपी ने इन तीन सीटों में सो दो पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा। इसके अलावा छह अन्य सीटों पर आम आदमी पार्टी को शिकस्त दी है। साथ ही मुसत्फाबाद सीट पर हार का समाना करना पड़ा।
आइए जानते हैं उन 6 विधानसभा सीट के बारे में जहां बीजेपी ने आप को हराया है:
घोंडा: बीजेपी कैंडिडेट अजय महावार ने घोंडा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। उन्हें 81797 मत मिले वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्रीदत्त शर्मा को 53427 मत वोट मिले। बीजेपी ने 28307 मतों से यह सीट अपने नाम की। बीते चुनाव में यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई थी।
करावल नगर: बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ठ ने आप उम्मीदवार को 8223 मतों से हराकर यह सीट अपने नाम की है। बीजेपी को यहां कुल 88498 मत मिले हैं। पिछले चुनाव में यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई थी। कपिल मिश्रा 44431 मतों से चुनाव जीते थे।
रोहतास नगर: इस सीट पर बीजेपी ने 13241 मतों से जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार जीतेंद्र महाजन को कुल 73873 मत मिले। वहीं आप कैंडिडेट के खाते में 60632 वोट गया। 2015 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी।
गांधीनगर: गांधीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार वाजपेई 48824 मतों के साथ जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी को 6059 मतों से हराया।
लक्ष्मी नगर: यह विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई। इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी अभय वर्मा को कुल 65735 मत मिले। वहीं, आम आदमी पार्टी ने नितिन त्यागी को उम्मीदवार बनाया था, जो कि 64855 मत लाने में सफल रहे। वह 880 मतों से चुनाव हार गए।
बदरपुर: बदरपुर विधानसभा सीट से रामवीर सिंह बिधूरी आगे चल रहे हैं। उन्हें कुल 90082 मत मिले। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राम सिंह नेताजी को 86363 वोट मिले। रात नौ बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक वह 3719 मतों से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।