Hindi Newsदेश न्यूज़December 2019 Fog Forces Indigo Go Air India Asia Vistara Spicejet cancel reschedule flights Kohra low Visibility winter

उड़ानों पर कोहरे की मार, दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई, वाराणसी, जयपुर, लखनऊ, देहरादून जाने वाली Flights लेट

खराब मौसम और कोहरे का असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से 29 दिसंबर को जहां कई विमानों ने देर से उड़ान भरी तो कई तय समय पर लैंड नहीं कर पाए। कोहरे के प्रभाव...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2019 12:46 PM
share Share

खराब मौसम और कोहरे का असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से 29 दिसंबर को जहां कई विमानों ने देर से उड़ान भरी तो कई तय समय पर लैंड नहीं कर पाए। कोहरे के प्रभाव के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा लखनऊ एयरपोर्ट, चंडीगढ़ एयरपोर्ट, जयपुर एयरपोर्ट, पटना एयरपोर्ट, कोलकाता एयरपोर्ट, भुवनेश्वर एयरपोर्ट, देहरादून एयरपोर्ट, जम्मू एयरपोर्ट पर भी उड़ानें प्रभावित रहीं। 

दिल्ली एयरपोर्ट से Delayed फ्लाइट्स की लिस्ट

एयरलाइन फ्लाइट संख्या गंतव्य स्थान वाया
स्पाइस जेट SG 7032 Mumbai ----
एयर एशिया I5 728 Pune ----
एयर एशिया I5 738 Bengaluru Intl Airport ----
एयर इंडिया AI 485 Vishakhapatnam Port Blair
इंडिगो 6E 774 Nagpur ----
इंडिगो 6E 251 Imphal Guwahati
एयर एशिया I5 787 Guwahati ----
स्पाइस जेट SG 107 Chennai ----
एयर इंडिया AI 9813 Dharamshala ----
एयर इंडिया AI 9645 Dehradun ----
इंडिगो 6E 993 Mumbai ----
एयर इंडिया AI 9843 Jaipur ----
एयर इंडिया AI 481 Pune Bhopal
एयर इंडिया AI 406 Varanasi ----
एयर इंडिया AI 417 Ranchi ----
एयर इंडिया AI 9713 Dharamshala ----
इंंडिगो 6E 943 Lucknow ----

शीतलहर और कुहासे (कोहरे) के कारण भारतीय रेलवे ने रविवार 29 दिसंबर को नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, सरायरोहिल्ला, आनंद विहार, कानपुर, इलाहाबाद, पटना, रांची, गोरखपुर, रांची, कोलकाता, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, जयपुर समेत उत्तर भारत के कई बड़े स्टेशनों और जंक्शनों पर कुछ ट्रेन कैंसिल की हैं जबकि काफी ट्रेन लेट चल रही हैं।

घने कोहरे के कारण 129 ट्रेनें 10 घंटे तक की देरी चल रही हैं। इनमें 88 सुपर फास्ट ट्रेनें, 13 राजधानी एक्सप्रेस, 2 दूरंतो, 5 गरीबरथ समेत कई मेल और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कोहरे की वजह से रेलवे ने 29 दिसंबर को कुल 61 ट्रेनें कैंसिल की हैं। जबकि 9 ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया है। यहां देखें 29 दिसंबर को देर से चल रहीं ट्रेनों की लिस्ट...

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें