साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत, भारत-पाक मैच का क्या हाल, शाम की 5 बड़ी खबरें
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कार हादसे में निधन हो गया। वहीं हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। दलित लड़की की मौत पर झारखंड के सीएम का चौंकाने वाला बयान आया है।
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कार हादसे में निधन हो गया। वहीं हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। दलित लड़की की मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री का चौंकाने वाला बयान आया है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें...
साइरस मिस्त्री की कार के उड़ गए थे परखच्चे, तस्वीरें बता रही हैं हादसे का हाल
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन हो गया। महाराष्ट्र में मुंबई के करीब पालघर जिले में हुए इस हादसे में साइरस मिस्त्री की कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट स्पॉट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ नजर आ रहा है कि कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इसके बाद कार का बुरा हाल हो चुका था। हादसे के बाद का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
दलित लड़की की मौत पर हेमंत सोरेन ने कहा-ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं, घटनाएं कहां नहीं होती हैं
झारखंड के साथ-साथ पूरे देश के लोग अभी अंकिता हत्याकांड को भूल नहीं पाए थे कि एक और खबर दुमका से आ गई जिससे लोग दहल गए। झारखंड के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने रविवार को इस संबंध में पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
एक ही लोकेशन पर आ गईं सारी टैक्सी, हैकर्स की वजह से ट्रैफिक जाम में फंसा शहर
मोबाइल ऐप की मदद से टैक्सी बुक करना बेहद आसान हो गया है और मनचाही जगह टैक्सी मंगवाई जा सकती है। हालांकि, ऐसी ही एक ऐप को हैक करते हुए लंबा ट्रैफिक जाम लगवाने का मामला रूस की राजधानी मॉस्को में सामने आया है। रूस की राइड बुकिंग ऐप येन्डेक्स टैक्सी (Yandex Taxi) को हैक करने के बाद अटैकर ने एक वक्त पर एक ही जगह दर्जनों टैक्सी मंगवा लीं, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। यह घटना 1 सितंबर को कुतुजोवस्की प्रॉस्पेक्ट में हुई, जो जगह ट्रैफिक के मामले में वैसे भी व्यस्त रहती है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
'महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल' रैली में राहुल गांधी का सीधा पीएम मोदी पर अटैक, 2024 के लिए क्या है संकेत
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ 'हल्लाबोल रैली' कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के लगभग सभी वरिष्ठ नेता रामलीला मैदान में पहुंचे। इस रैली में राहुल गांधी को बड़े चेहरे के तौर पर पेश किया गया है। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। इससे पहले ही जयराम रमेश समेत कई नेता कह चुके हैं कि वे राहुल गांधी को अध्यक्ष रूप में देखना चाहते हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर
IND VS PAK live score 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ देर में शुरू होगा हाई- वोल्टेज मुकाबला
टीम इंडिया और पाकिस्तान एक बार फिर से एशिया कप 2022 में आमने-सामने होने वाले हैं। सुपर 4 के दूसरे मैच में दुबई के मैदान पर आज यानी 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। ऐसे में इन दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
यहां पढ़ें पूरी खबर