Hindi Newsदेश न्यूज़crypto fraud hyderabad business man lost 1 point 5 crore rupees

हैदराबाद के कारोबारी ने एक झटके में गंवाए 1.5 करोड़ रुपए, क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का हुए शिकार

हैदराबाद के एक कारोबारी ने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के चलते एक झटके में करीब डेढ़ करोड़ रुपए गंवा दिए। वह क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का शिकार हुए हैं। उसने पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई है।

लाइव हिन्दुस्तान हैदराबादThu, 16 Nov 2023 09:29 AM
share Share

हैदराबाद के एक कारोबारी ने क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के चलते एक झटके में करीब डेढ़ करोड़ रुपए गंवा दिए। इस मामले में उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसने दुबई के एक व्यक्ति से करोड़ों रुपए मूल्य के बिट कॉइन खरीदे थे। पेमेंट के बाद उसे कंफर्मेशन भी मिल गया था लेकिन, कुछ दी देर में उसके खाते से वो रकम भी निकाल दी गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो करेंसी में निवेश को लेकर भारत में भी लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई है। लोग इस निवेश के जरिए लाखों रुपए भी कमा रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में लोगों को फ्रॉड का भी शिकार होना पड़ा है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद का है। यहां एक कारोबारी ने बिट कॉइन खरीदने के फेर में डेढ़ करोड़ रुपए गंवा दिए। शहर के एक व्यवसायी को क्रिप्टो एक्सचेंज में 1.49 करोड़ का नुकसान हुआ है। उसने मामले में साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने मामले में आईपीसी और आईटी अधिनियम की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित कारोबारी कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में फ्रॉड का शिकार हुआ। उसने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में बिटकॉइन खरीदे थे। कारोबारी ने दुबई स्थित एक व्यक्ति से 1.49 करोड़ मूल्य के 4.98 बिट कॉइन खरीदे थे। पेमेंट करने के लिए उसे इसका कन्फर्मेशन भी मिल गया था। कारोबारी ने जैसे-तैसे पैसे का इंतजाम किया और अपने दोस्त की मदद से यूएई दिरहम में रकम का भुगतान किया।

लेनदेन के बाद, उसे पता चला कि बिटकॉइन उनके ब्लॉकचेन वॉलेट में ट्रांसफर हो गए हैं। हालांकि, एक घंटे बाद जब उसने दोबारा अपना वॉलेट चेक किया तो पता लगा कि उसके वॉलेट की राशि किसी ने साफ कर दी है। इस घटना से वह हक्का-बक्का रह गया। उसी समय उसे ब्लॉकचेन डॉट कॉम से एक ईमेल भी मिला जिसमें बताया गया कि किसी ने सीड वर्ड्स की मदद से राशि वापस ले ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें