Hindi Newsदेश न्यूज़coronavirus: This States Includes Maharashtra Rajasthan Punjab Uttarakhand that have extended lockdown beyond April 14

तमिलनाडु ने भी 30 अप्रैल तक बढ़ाया कोरोना लॉकडाउन, ऐसा करने वाला 9वां राज्य बना

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन का आज 20वां दिन है। देशव्यापी लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं यह मंगलवार को साफ हो जाएगा। लेकिन इससे पहले कुछ राज्य ऐसे हैं...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 13 April 2020 08:09 PM
share Share

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन का आज 20वां दिन है। देशव्यापी लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं यह मंगलवार को साफ हो जाएगा। लेकिन इससे पहले कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्होंने पहले ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान  कर चुके हैं। कुल ऐसे आठ राज हैं जो कि 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने और केंद्र सरकार के ऐलान से पहले अपने यहां लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है।

इन नौ राज्यों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान शामिल हैं। एक दो को छोड़ दें तो बाकी राज्यों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रोजाना वृद्धि भी देखने को मिल रही है। बता दें कि इस समय कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भी अपने यहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। इन राज्यों में मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े नीचे दिए गए हैं।

महाराष्ट्र
कन्फर्म केस- 1985
ठीक हो चुके- 217
मौतें- 149

तेलंगाना
कन्फर्म केस- 504
ठीक हो चुके- 43
मौतें- 9

पश्चिम बंगाल
कन्फर्म केस- 152
ठीक हो चुके- 29
मौतें- 7

कर्नाटक
कन्फर्म केस- 232
ठीक हो चुके- 57
मौत- 6

ओडिशा
कन्फर्म केस- 54
ठीक हो चुके- 12
मौत- 9

पंजाब
कन्फर्म केस- 151
ठीक हो चुके- 5
मौत- 11

उत्तराखंड
कन्फर्म केस- 35
ठीक हो चुके- 5
मौत- 0

राजस्थान
कन्फर्म केस- 804
ठीक हो चुके- 21
मौत- 3

बता दें कि देश में इस समय कोरोना वायरस के 7987 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 856 मरीज ठीक हो चुके हैं या फिर उनको छुट्टी दे दी गइ हैं। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें