Hindi Newsदेश न्यूज़Coronavirus cases rises to 13387 COVID19 positive cases 628 and 17 deaths reported in last 12 hours says Ministry of Health and Family Welfare Corona Lockdown delhi maharashtra Uttar Pradesh Delhi Bihar

देश मजबूती से कर रहा कोरोना का मुकाबला: बीते 12 घंटों में कोरोना के 628 नए केस और 17 मौतें, जानें कहां-कितने मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है, जो संकट के इस घड़ी में राहत की खबर है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 628 केस और 17 मौतें दर्ज की गई हैं, वहीं कल यानी गुरुवार को 22...

Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 17 April 2020 12:11 PM
share Share
Follow Us on

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है, जो संकट के इस घड़ी में राहत की खबर है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 628 केस और 17 मौतें दर्ज की गई हैं, वहीं कल यानी गुरुवार को 22 मौतें हुई थीं। इस तरह से शुक्रवार को जारी नए आंकड़ों में गिरावट के रुझान देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों क मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13387 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 437 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 13387 मामलों में से 11201 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1749 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 194  लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3699 हो गई है। तो चलिए जानते हैं किस राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति....

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, मगर पिछले दो दिनों से बढ़ते मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 3699 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 3205 केस एक्टिव हैं और 300 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 194 लोगों की जान जा चुकी है। 

दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 1729 मामलों में 1640 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 38 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 51 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1462 हो गई है। इनमें से से 1267 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 15 की मौत भी हो चुकी है और 180 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। 

केरल: केरल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 643 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 395 है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 245 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 568 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 14 की मौत भी हुई है।

अंडमान-निकोबार: यहां कोरोना वायरस के अब तक 21 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 10 ठीक हो चुके हैं।

अरुणाचल प्रदेश: यहां एक मामला सामने आया है। 

असम: असम में कोरोना संक्रमण के 41 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से एक की मौत हो चुकी है। 

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 118 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से एक की मौत भी हो चुकी है। 

चंडीगढ़: केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 केस सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 56 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 23 लोग ठीक हो चुके हैं।

गोवा: गोवा में कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड-19 के 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

गुजरात: गुजरात में कोरोना वायरस का मामला हजार पार कर गया है। यहां अब तक 1039 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  

हरियाणा: यहां कोरोना वायरस के 251 केस सामने आए हैं, जिनमें से 43 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। 

जम्मू और कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 356 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 38 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। 

कर्नाटक: कर्नाटक में कोरोना वायरस के 410 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। यहां इस बीमारी से 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है 82 लोग ठीक हो चुके हैं। 

लद्दाख: लद्दाख में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इनमें से 14 ठीक हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश: यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1237 हो गई है, जिनमें से 53 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 64 लोग ठीक हो चुके हैं।

मणिपुर: इस राज्य में कोरोना वायरस का अब तक 3 मामले सामने आए हैं। 

मिजोरम: यहां भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या अभी एक ही है। 

ओडिशा: ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 80 है। यहां एक की मौत हो चुकी है।

पुडुचेरी: इस राज्य में कोरोना वायरस का अब तक 8 केस सामने आया है।

पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है। इनमें से जहां 13 की मौत हो चुकी है, वहीं 27 का इलाज कर दिया गया है। 

राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 1298 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 3 मौत का मामला सामने आया है, वहीं 164 लोग ठीक हो चुके हैं।

तेलंगाना:  तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 904 हो चुकी है। इनमें से 18 की मौत और 186 के ठीक होने का आंकड़ा भी शामिल है। 

त्रिपुरा: यहां 3 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक 46 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 पूरी तरह से ठीक हैं। 

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 892 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 74 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 316 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 की मौत हो चुकी है। 

झारखंड: इस राज्य में अब तक इसके 30 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 2 की मौत भी हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें