Hindi Newsदेश न्यूज़Corona death rate in India reduced to 1 44 percent death cases less than 300 days from 16 days

भारत में कोरोना मृत्यु दर कम होकर 1.44 प्रतिशत हुई, 16 दिन से मौत के मामले 300 से कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में निरंतर कमी देखी जा रही है और अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्रभावी चिकित्सकीय ​​प्रबंधन के संबंध में केंद्र,...

Madan Tiwari एजेंसी, नई दिल्लीSun, 10 Jan 2021 05:03 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में निरंतर कमी देखी जा रही है और अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्रभावी चिकित्सकीय ​​प्रबंधन के संबंध में केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रयासों के कारण यह कम होकर 1.44 प्रतिशत रह गई है। मंत्रालय ने कहा कि प्रभावी नियंत्रण रणनीति, अधिक जांच तथा देखभाल प्रोटोकॉल मानक के आधार पर सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मानकीकृत चिकित्सकीय ​​प्रबंधन से मौत के नए मामलों में कमी आई है।

मंत्रालय ने कहा, ''पिछले 16 दिन से देश में कोविड-19 से मौत के दैनिक मामले 300 से कम रहे हैं।'' इसने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन और प्रतिक्रिया नीति के तहत केंद्र द्वारा न केवल विषाणु संक्रमण को काबू करने, बल्कि मौत के मामलों की संख्या को कम करने और गंभीर रोगियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय ​​देखभाल प्रदान कर लोगों का जीवन बचाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोगात्मक प्रयासों के परिणामस्वरूप देशभर में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हुई हैं। इसने कहा, ''भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर मौत के मामले सबसे कम (109) हैं। रूस, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और इटली जैसे देशों में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर मौत के मामले काफी अधिक हैं।''

इसके साथ ही देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 10,075,950 हो गई है और ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.42 प्रतिशत हो गई है। भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 2,23,335 है जो कि कुल मामलों का सिर्फ 2.14 प्रतिशत है। गत 24 घंटे में 19,299 रोगियों के ठीक होने से कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 855 की कमी आई है। ठीक हुए कुल मामलों में से 79.12 प्रतिशत दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। केरल में एक दिन में कोविड-19 से 5,424 व्यक्ति ठीक हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 2,401 और उत्तर प्रदेश में एक दिन में 1,167 लोग ठीक हुए हैं।

इसके अलावा, एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 18,645 नए मामलों में से 82.25 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,528 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 3,581 और छत्तीसगढ़ में 1,014 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में 201 मरीजों की मौत हुई है और इन मौतों में से 73.63 प्रतिशत मौत सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हुई हैं। इस अवधि में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 57 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद केरल में 22 और पश्चिम बंगाल में 20 लोगों की मौत हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें