Hindi Newsदेश न्यूज़Constables vicious wife theft crores of policemen bank accounts will be investigated

कांस्टेबल की शातिर बीवी, पुलिसवालों से की करोड़ों की ठगी, बैंक खाते खंगालेगी पुलिस

कम निवेश पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर पुलिसवालों के परिजनों से करोड़ों की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 12 April 2019 07:11 AM
share Share

कम निवेश पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर पुलिसवालों के परिजनों से करोड़ों की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी कांस्टेबल पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। 

जानकारी के अनुसार, घटना करीब तीन वर्ष पहले हुई थी। आरोपी 45 वर्षीय जयलक्ष्मी अपने पति सुंदर राजन के साथ जगतपुरी स्थित पुलिस कॉलोनी में रहती थी। जयलक्ष्मी ने पुलिसकर्मियों की पत्नियों से दोस्ती बढ़ाई और फिर आरोपी पति-पत्नी उन्हें कम निवेश में आकर्षक मुनाफे का झांसा देना शुरू किया।

बताया जाता है कि इस तरह से दंपति ने पुलिसकर्मियों के परिजनों से करोड़ों रुपये वसूल लिए। जब पीड़ित परिवारों ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने थोड़ा और रकम निवेश कराने पर पैसे देने का वादा किया। इसके बाद दंपति  फरार हो गया। 

इस पर पीड़ितों ने बीते वर्ष आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दी थी। इस पर शाखा ने 10 अक्तूबर को केस दर्ज कर पति-पत्नी की तलाश शुरू कर दी। फिर पुलिस ने आरोपी सुंदरराजन को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जयलक्ष्मी फरार चल रही थी। महिला ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया और इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बैंक खाते खंगालेगी पुलिस

सूत्रों ने बताया कि पुलिस आरोपियों के कब्जे से बरामद कागजों की पड़ताल करेगी। साथ ही, बैंक खातों एवं खरीदे गए संपत्तियों के कागजात की जांच की जाएगी। वहीं, मामला संवेदनशील होने के कारण शाखा के डीसीपी ने  कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें