Hindi Newsदेश न्यूज़Congress MP Stone-pelting damages windscreen of Rahul Gandhi car in Bihar - India Hindi News

बंगाल बॉर्डर के पास राहुल गांधी की कार पर 'पथराव', कांग्रेस ने बताई सच्चाई

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पास से गुजर रही थी। इस दौरान कथित हमले के चलते कार की पिछली खिड़की (विंडस्क्रीन) का शीशा टूट गया। हालांकि अब कांग्रेस ने घटना की सच्चाई बताई है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 31 Jan 2024 04:11 PM
share Share

बुधवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी की कार को निशाना बनाए जाने की घटना सामने आई थी। ऐसे दावे किए गए थे कि बिहार-बंगाल सीमा के पास संदिग्ध पथराव में राहुल गांधी की कार का शीशा टूट गया। हालांकि अब कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया है, बताया कि आखिर राहुल की गाड़ी का शीशा कैसे टूट गया? राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों बिहार दौरे पर है।

यह घटना तब हुई जब यात्रा पश्चिम बंगाल बॉर्डर के पास से गुजर रही थी। ऐसे दावे किए गए कि एक कथित हमले के चलते कार की पिछली खिड़की (विंडस्क्रीन) का शीशा टूट गया। हालांकि राहुल सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "हमारी कार का शीशा टूट गया है, लेकिन हमारी यात्रा नहीं रुकेगी और इंडिया गठबंधन नहीं झुकेगा। मैं याद दिला दूं कि बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि इंडिया ब्लॉक को मजबूत करना भी उनका लक्ष्य है।"

कांग्रेस ने घटना की सच्चाई बताई

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी, "पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया था। इस भीड़ में एक महिला राहुल जी से मिलने अचानक उनकी कार के आगे आ गई, इस वजह से अचानक ब्रेक लगाई गई। lभी सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार का शीशा टूट गया। जननायक राहुल गांधी जी जनता पर हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता उनके साथ है, जनता उनको सुरक्षित रखे है।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के कटिहार जिले में एक रोड शो के साथ अपनी ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ फिर से शुरू की। पार्टी के एक नेता ने कहा कि कटिहार में रात्रि विश्राम के बाद गांधी ने सुबह अपनी यात्रा शुरू की। उनके पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के आसपास मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की उम्मीद है।

राहुल गांधी को एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की छत पर बैठे देखा गया जो धीरे-धीरे शहर की मुख्य सड़कों से गुजर रहा था। उन्होंने सड़क पर जमा उत्साही भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तथा स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर जुलूस को गुजरते हुए देखते रहे। राज्य में कांग्रेस की ये यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौट चुके हैं।

गांधी की ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई। यात्रा के दौरान 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी जो 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें