Hindi Newsदेश न्यूज़Congress leader told CM Yeddyurappa take revolutionary steps of prohibition

कांग्रेस नेता ने CM येदियुरप्पा से कहा, शराबबंदी का क्रांतिकारी कदम उठाएं

कांग्रेस के दिग्गज नेता एच. के. पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री पर लगी पाबंदी ने पूर्ण शराब बंदी का क्रांतिकारी कदम उठाने का एक बढ़िया अवसर दिया है। आपको बता दें...

Arun Binjola एजेंसी, बेंगलुरुFri, 1 May 2020 01:24 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के दिग्गज नेता एच. के. पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री पर लगी पाबंदी ने पूर्ण शराब बंदी का क्रांतिकारी कदम उठाने का एक बढ़िया अवसर दिया है। आपको बता दें कि येदियुरप्पा ने संकेत दिए हैं कि चार मई से कर्नाटक में फैक्ट्री, मॉल्स और शराब की दुकानें खुल सकती हैं।

उन्होंने कहा कि खुशहाल, शांतिपूर्ण तथा प्रसन्नचित समाज की नींव रखने के लिए कर्नाटक में पूर्ण शराबबंदी की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को लिखे पत्र में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रह चुके 66 वर्षीय पाटिल ने कहा कि प्रकृति ने उन्हें शराबबंदी का ऐतिहासिक कदम उठाने और नशामुक्त आदर्श समाज बनाने का मौका दिया है।

उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री पर लॉकडाउन के कारण लगी अस्थायी रोक से परिवारों में शांति कायम हो पाई है और लाखों लोगों की सेहत बेहतर हुई है। इसके अलावा चिकित्सीय खर्च कम हुए हैं।

देश में मृतकों की संख्या 1,147 हुई, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हुई

देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें