Hindi Newsदेश न्यूज़Congress leader Karan Singh reacted sharply Udhayanidhi Stalin statement Sanatan - India Hindi News

उदयनिधि स्टालिन पर भड़के कर्ण सिंह, कहा- सनातन धर्म के महान मंदिर तो तमिलनाडु में ही

कर्ण सिंह ने बयान जारी करके कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा, 'यह चौंकाने वाली बात है कि एक जिम्मेदार राजनेता इस तरह की बात कर रहा है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Sep 2023 05:43 PM
share Share

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि उदयनिधि का बयान बेतुका है, जिसमें उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्ण सिंह ने कहा, 'इस देश में करोड़ों लोग सनातन धर्म के सिद्धांतों का पालन करते हैं। दुनिया में सबसे महान सनातन धर्म मंदिर तमिलनाडु में ही हैं, जिनमें तंजावुर, श्रीरंगम, तिरुवन्नामलाई, चिदंबरम, मदुरै, सुचिन्द्रम और रामेश्वरम प्रमुख स्थान हैं।'

कर्ण सिंह ने बयान जारी करके कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा, 'यह हैरान करने वाली बात है कि एक जिम्मेदार राजनेता इस तरह की बात कर रहा है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मैं शानदार तमिल संस्कृति का बहुत सम्मान करता हूं और उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताता हूं।' दूसरी ओर, भाजपा की दिल्ली यूनिट के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उदयनिधि से माफी की मांग की। उन्होंने DMK नेता के खिलाफ सोमवार को तमिलनाडु के स्थानीय आयुक्त को विरोध पत्र सौंपा।

सनातन धर्म की कोरोना और मलेरिया से तुलना
बता दें कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने आरोप लगाया था कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इसे खत्म कर देना चाहिए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए। उदयनिधि ने कहा, 'सनातन का क्या अभिप्राय है? यह शास्वत है, जिसे बदला नहीं जा सकता। कोई सवाल नहीं कर सकता है और यही इसका मतलब है।' उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बांटा।

उदयनिधि स्टालिन पर भड़के बीजेपी के नेता
बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा समेत प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु भवन पहुंचा और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को संबोधित करते हुए विरोध पत्र सौंपा। सचदेवा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के सदस्यों और नेताओं को सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि की टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने बयान से उदयनिधि स्टालिन ने वह करने की कोशिश की है जो सैकड़ों वर्षों में विदेशी आक्रमणकारी भी करने में विफल रहे। उन्होंने 100 करोड़ सनातन धर्मी भारतीयों के खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण दिया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें