Hindi Newsदेश न्यूज़Congress calls Ghulam Nabi Azad Pathetic undesirable businessmek remark Rahul Gandhi - India Hindi News

PM के प्रति वफादारी दिखाने के लिए गिरते जा रहे नीचे, 'कारोबारी' वाले बयान को लेकर कांग्रेस का आजाद पर पलटवार

जयराम रमेश ने आजाद पर निशाना साधते हुए सोमवार को ट्वीट किया, 'हर गुजरते दिन के साथ गुलाम नबी आजाद अपना असली चरित्र और मोदी जी के प्रति वफादारी को दिखाने के लिए नीचे गिरते जा रहे हैं।'

Niteesh Kumar एजेंसी, नई दिल्लीMon, 10 April 2023 05:01 PM
share Share

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद की ओर से गांधी परिवार के 'अवांछित कारोबारियों' से रिश्ते होने के आरोप पर पलटवार किया है। विपक्षी दल की ओर से कहा गया कि उनका (आजाद) चरित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वफादारी दिखाने के लिए लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि उनका यह 'तुच्छ बयान' इस बात को दर्शाता है कि आजाद खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कितने परेशान हैं। 

आजाद ने अडानी मामले पर राहुल गांधी के ट्वीट में अपने नाम का उल्लेख किए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार के कई ऐसे कारोबारियों से रिश्ते हैं जिनमें कुछ अवांछित भी हैं। उन्होंने मलयाली समाचार नेटवर्क 'एशिया नेट' को दिए साक्षात्कार में कहा, ''मेरे मन में गांधी परिवार के लिए बहुत सम्मान है इसलिए मैं उनके परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता। वरना मैं ऐसे 10 उदाहरण दे सकता हूं जहां वह (राहुल) विदेश जाकर अवांछित उद्योगपतियों से मिलते हैं।'

जयराम बोले- वफादारी को दिखाने के लिए गिर रहे नीचे
जयराम रमेश ने आजाद पर निशाना साधते हुए सोमवार को ट्वीट किया, 'हर गुजरते दिन के साथ गुलाम नबी आजाद अपना असली चरित्र और मोदी जी के प्रति वफादारी को दिखाने के लिए नीचे गिरते जा रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व पर उनका तुच्छ बयान इस बात को दर्शाता है कि वह प्रासंगिक बने रहने के लिए कितने परेशान हैं। मैं यही कह सकता हूं कि यह बहुत दयनीय है।'

आजाद के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, 'जिनके पास बंगला है, उन्हें बंगला मुबारक हो। वह किसके धुन पर ये राग दरबारी सुना रहे हैं, वो सब जानते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस मांग कर रही है कि अडानी मामले में JPC की जांच हो। इसलिए भाजपा ऐसे लोगों का इस्तेमाल कर रही है जो पहले कांग्रेस में थे। पहले महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को आगे किया गया और अब आजाद को लाया गया है।'

पवन खेड़ा भी आजाद पर हुए हमलावर
पवन खेड़ा ने शरद पवार के जेपीसी वाले बयान पर भी जवाब दिया। कांग्रेस लीडर ने कहा, 'पवार ने कहा है कि जेपीसी की जांच से सच पता नहीं चलेगा। इसमें क्या गलत है। हम सब यह जानते हैं कि जेपीसी में भाजपा के सदस्य ज्यादा होंगे, कुछ तो ऐसा सच है जो सामने नहीं आएगा। लेकिन जेपीसी की मांग इसलिए की गई है कि मंत्रालयों, सरकार और विभागों की भूमिका की जानकारी सबसे सामने आनी चाहिए।'

वहीं, भाजपा ने आजाद के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'गुलाम नबी आजाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे। राहुल किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है? जब भी वे विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत, PM मोदी के ऊपर और तेज हो जाता है। क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यवसायियों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं?

अगला लेखऐप पर पढ़ें